जमुई : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर पर आए दिन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोक सेवा अधिकार के तहत बनाए जाने वाले इन काउंटरों पर लोगों को प्रमाण पत्र के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. मंगलवार को काउंटर पर दर्जनों की संख्या में छात्र व अन्य लोग विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर आवेदन जमा करने के लिए कतार बद्ध देखे गए.
Advertisement
आरटीपीएस काउंटर पर प्रमाण पत्र बनाने में हो रही परेशानी
जमुई : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर पर आए दिन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोक सेवा अधिकार के तहत बनाए जाने वाले इन काउंटरों पर लोगों को प्रमाण पत्र के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. मंगलवार को काउंटर पर दर्जनों की […]
लोगों ने बताया कि बीते कई दिनों से इस तरह से कतार में लगने के बाद भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जा रहा है. प्रमाण पत्र के लिए फजीहत झेलनी पड़ रही है. इन लोगों ने बताया कि शिक्षण संस्थान के छात्रवृत्ति सहित अन्य योजना के लिए आय, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है.
लेकिन ऐसा लग रहा है कि या तो यहां काउंटर की कमी है या जमा करने वाले कर्मी की संख्या. लोगों ने कहा आवेदनों की संख्या ज्यादा रहने के कारण प्रमाण पत्र मिलना तो दूर आवेदन पत्र जमा करने में भी परेशानी हो रही है.
काउंटर के माध्यम से बनाया जाता है प्रमाण पत्र . आम लोगों की सुविधा को लेकर बीते कई वर्षों से सरकार द्वारा जिला मुख्यालय के अलावा प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से विभिन्न प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है.
लोग सरकारी सुविधा प्राप्त करने को लेकर अपने जरूरत के हिसाब से आय, जाति, आवासीय सहित अन्य प्रमाण पत्र बनाने को लेकर आवेदन पत्र जमा करते हैं और निश्चित समय पर उन्हें प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाता है.
कारगर नहीं हुयी सीओ का पहल
आरटीपीएस काउंटर पर छात्रों एवं लोगों की भीड़ को लेकर बीते तीन दिन पूर्व सदर अंचलाधिकारी दीपक कुमार द्वारा पुलिस जवान के समक्ष छात्रों का आवेदन जमा करने का कार्य किया गया था. लेकिन वह कारगर नहीं हो सका. सीओ ने बताया कि इस तरह की व्यवस्था करने वक्त लोग आपस में उलझ गये.
जिससे लोगों को पुनः कतारबद्ध किया गया. उन्होंने बताया कि सरकारी योजना शेष समय लाभ दिलाने को लेकर बीते कई वर्षों से प्रखंड स्तर पर तीन काउंटर एवं तीन कर्मी की व्यवस्था किया गया है. जो सदर प्रखंड में मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि छात्रों को परेशानी ना हो. इसे लेकर सभी आवश्यक पहल किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement