खगड़िया : प्लास्टिक कैरी बैग पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाये जाने के बाद बावजूद भी बाजार में पॉलीथिन बिकना बंद नहीं हो रहा है. मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र में सघन छापेमारी कर पॉलीथिन का उपयोग करने वाले दुकानदारों जुर्माना किया गया. छापेमारी कर रहे अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्टेशन रोड, राजेंद्र चौक सहित कचहरी रोड में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान बाजार में खासकर फुटकर विक्रेताओं में हड़कंप मच गयी. सभी फुटकर दुकान अपनी अपनी पॉलीथिन को छिपा कर भागने लगे.
Advertisement
पॉलीथिन के खिलाफ छापेमारी करने गयी टीम के साथ दुकानदार ने किया अभद्र व्यवहार
खगड़िया : प्लास्टिक कैरी बैग पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाये जाने के बाद बावजूद भी बाजार में पॉलीथिन बिकना बंद नहीं हो रहा है. मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र में सघन छापेमारी कर पॉलीथिन का उपयोग करने वाले दुकानदारों जुर्माना किया गया. छापेमारी कर रहे अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्टेशन रोड, राजेंद्र […]
जिसमें कई लोग तो पकड़े गये जिससे जुर्माना भी वसूला गया. छापेमारी कर रहे नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि छापेमारी में लगभग 11 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया. शहर के कुल 282 दुकानों में छापेमारी की गयी. जिससे जुर्माना के रूप में 17 हजार 900 रुपया की वसूली की गई है.
दुकानदार ने किया जुर्माना देने से इंकार
नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी के क्रम में माल गोदाम रोड स्थित सूर्य नारायण चौधरी के पुत्र दुर्गा प्रसाद के चावल गद्दी से प्लास्टिक कैरी बैग बार बार बरामद होने पर जुर्माना लगाया गया. लेकिन दुकानदार द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया एवं जुर्माना देने से मना कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि पूर्व में दुर्गा प्रसाद द्वारा छापामार दल के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे दुकानदारों को प्लास्टिक कैरी बैग उपविधि 2018 के तहत नोटिस कर जुर्माना की वसूली की जायेगी एवं सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
छापामार दल द्वारा बताया गया कि नगर क्षेत्र में ज्ञानबर्द्धन कुमार, किराना दुकान कचहरी रोड, प्रवीण कुमार पिता प्रमोद कुमार कचहरी रोड, मो0 राजा, पिता मो0 इसराफिल राजेन्द्र चौक, रंजीत कुमार, पिता बासो राम सन्हौली ढाला चाउमिन दुकान एवं मो सुल्तान द्वारा जुर्माना की राशि नहीं दी गई है.
जिनके विरुद्ध प्लास्टिक कैरी बैग प्रतिबंध के उल्लंघन के आरोप में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. शहर में प्लास्टिक कैरी बैग के खुलेआम उपयोग पर चिंता जाहिर करते हुए नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि पूर्ण प्रतिबंध को हरहाल में प्रभावी बनाने के लिए कठोर से कठोर निर्णय लिया जायेगा.
प्लास्टिक बंदी के बाद अबतक 957 दुकानों में हुई छापेमारी: कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सरकारी द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग पर लगाये गये प्रतिबंध के बाद अब तक नगर परिषद क्षेत्र में छापामार दल द्वारा 957 दुकान में छापेमारी कर कुल 53 हजार 300 रुपया जुर्माना एवं 71 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया है. बार बार छापेमारी अभियान चलाने के बावजूद लोग प्लास्टिक का उपयोग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी दल में नगर कार्यपालक पदाधिकारी सहित, नगर प्रबंधक राजीव कुमार झा, अमरनाथ झा, राजीव रंजन, दीपक कुमार, गगन कुमार सिन्हा, विक्की कुमार, आशीष कुमार, संजीव कुमार, गोपाल कुमार शामिल थे.
पॉलीथिन के खिलाफ चलाया अभियान
गोगरी : नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार और टैक्स दारोगा गोपी कृष्ण पाण्डेय के नेतृत्व में मंगलवार को नगर पंचायत गोगरी के विभिन्न दुकानों में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया. नगर पंचायत की जांच टीम ने सबसे पहले गोगरी और जमालपुर बाजार में अलग-अलग टीम बनाकर दुकानों में छापेमारी की.
कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार ने कहा कि अभियान के दौरान कई दुकानों से पॉलीथिन का कैरीबैग बरामद हुआ और उसे जुर्माना वसूली के बाद हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि आगे भी पॉलीथिन के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा. वहीं टैक्स दारोगा ने बताया की पॉलीथिन व कैरीबैग के प्रतिबंध को प्रभावी बनाने के लिए बाजार में छापेमारी अभियान चलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement