गोमिया : गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर पूर्वी पंचायत के दर्जी मुहल्ले में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की शाम को हुई. मृतकों में दर्जी मुहल्ला निवासी अनवर आलम के छह वर्षीय पुत्र मो फैजान और मो कलीम के छह पुत्र मो अरसद शामिल हैं. घटना की सूचना गोमिया पुलिस को दे दी गयी है.
ग्रामीणों ने बताया कि होसिर पूर्वी पंचायत के मुख्य सड़क के समीप ईंट बनाने के लिए गड्ढा खोदा गया था. गड्ढा में पानी भरा हुआ था. मंगलवार की शाम खेलने के क्रम में दोनों बच्चे उस गड्ढे में डूब गये. जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को गड्ढे से निकाला और आइइएल स्थित आर्डियर अस्पताल ले गये. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.