15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप

धनसार : राजपति साव कॉलोनी मनईटाड़ की रीना देवी ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट कर सिर फोड़ने व उसका हक नहीं देने की शिकायत धनसार थाना में की है. रीना का कहना है कि उसका मैके जमशेदपुर में है. शादी के बाद ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. ससुराल वालों के […]

धनसार : राजपति साव कॉलोनी मनईटाड़ की रीना देवी ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट कर सिर फोड़ने व उसका हक नहीं देने की शिकायत धनसार थाना में की है. रीना का कहना है कि उसका मैके जमशेदपुर में है. शादी के बाद ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. ससुराल वालों के खिलाफ जमशेदपुर न्यायालय में दहेज उत्पीड़न का मामला लंबित है.

12 फरवरी 2019 को ससुराल पक्ष से धनसार पुलिस की मध्यस्थता में समझौता हुआ था. सहमती बनी थी कि पति अजय प्रकाश गुप्ता के घर का ऊपरी मंजिल रीना को दिया जाये. इस बीच रीना अपने दो बच्चों के साथ झरिया में रह रही थी. मंगलवार को रीना मनईटाड़ पहुंच घर के उपरी कमरा को खाली करने को कहा तभी भैसूर उदय प्रकाश, गोतनी सीमा गुप्ता, ननद रेणु, रंजू,रीना और ननदोसी ने उसकी पिटाई कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें