कहलगांव : शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के आलाकमान होटल के पास एनएच 80 पर मंगलवार की रात एक हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी. एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान रानी दियारा निवासी ललित मंडल के 25 वर्षीय पुत्र विकास मंडल के रूप में हुई है.
सूचना मिलने पर शिवनारायणपुर के थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. ललित बाइक से कहलगांव से अपने घर रानी दियारा लौट रहा था. आलाकमान होटल के पास उसकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गयी. इस भिड़ंत में दोनों बाइक सवार सड़क के दोनों ओर गिर पड़े. उसी वक्त सड़क की सामग्री लेकर एक हाइवा आ रहा था. वह विकास को कुचलते हुए निकल गया.