17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में खपाने के लिए यूपी से ला रहे शराब

गोपालगंज : होली के मद्देनजर माफियाओं ने शराब की स्टॉक करनी शुरू कर दी है. यूपी और हरियाणा निर्मित शराब की खेप हर रोज मंगायी जा रही है, जिसे पुलिस छापेमारी कर बरामद कर रही है. पुलिस अधीक्षक राशिद जमां ने शराब माफियाओं के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मंगलवार […]

गोपालगंज : होली के मद्देनजर माफियाओं ने शराब की स्टॉक करनी शुरू कर दी है. यूपी और हरियाणा निर्मित शराब की खेप हर रोज मंगायी जा रही है, जिसे पुलिस छापेमारी कर बरामद कर रही है. पुलिस अधीक्षक राशिद जमां ने शराब माफियाओं के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मंगलवार को विभिन्न थाना क्षेत्र में शराब की खेप बरामद की गयी, हालांकि कई जगहों पर धंधेबाज फरार हो गये.
बालाहाता में 10 कार्टन शराब जब्त, आठ वाहन जब्त : उचकागांव . स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बालाहाता गांव के जहरुले हाता टोला में छापेमारी कर 10 कार्टन शराब बरामद की है. इस छापेमारी में शराब धंधेबाजों की चार कार, चार बाइक बरामद की गयी है. वहीं तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि मीरगंज इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. वहीं, धंधेबाज मनोज कुमार यादव, रामचंद्र यादव व पिंटू कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया.
ट्रेन में शराब के साथ युवक गिरफ्तार
थावे. पूर्वोत्तर रेलवे के जलालपुर और सासामुसा स्टेशन के बीच जीआरपी पुलिस ने 80 बोतल देशी शराब बरामद किया. जीआरपी प्रभारी सतीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार की रात्रि विशेष चेकिंग अभियान में जीआरपी पुलिस द्वारा जलालपुर और सासामुसा स्टेशन के बीच बोगी तलाशी के दौरान सवारी गाड़ी संख्या 55076 के पिछली बोगी में एक युवक बैग लिये देखा गया. तलाशी लेने पर उसमें से 80 पीस बंटी बबली शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार युवक कुचायकोट थाना के सासामुसा निवासी मनीष कुमार बताया जाता है.
12 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार :
सिधवलिया. थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में शराब बेच रहे एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार धंधेबाज राजू नट है, जो देशी महुआ शराब बिक्री कर रहा था. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह ने छापेमारी कर 12 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
घर से शराब बरामद, धंधेबाज बरामद : थावे. थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर18 बोतल शराब बरामद की है. छापेमारी के दौरान धंधेबाज फरार हो गये. वहीं रिखइटोला तिमुहानी पर शराब पीकर हंगामा कर रहे युवक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि रिखइटोला निवासी रामेंद्र मांझी बताया जाता है.
188 कार्टन शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार : कुचायकोट. कुचायकोट थाने के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में यूपी के संभल जिले के कैराना थाना के मंडावर गांव के मो हासिम और जुल्फान, हरियाणा के करनाल जिले के मधुबन का आदिल शामिल हैं.
थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास आलू लदे ट्रक से 188 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. शराब की खेप हरियाणा से मुजफ्फरपुर लाई जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें