17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट ने दिया आदेश, अल्पसंख्यक शिक्षकों को आठ सप्ताह में मिलेगा वेतन

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के अल्पसंख्यक व सहायता प्राप्त स्कूलों में बहाल तीन शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. झारखंड हाइकोर्ट ने खालसा मध्य विद्यालय बर्मामाइंस में कार्यरत तीन शिक्षकों (विवेक, जसबीर कौर व मंजू तिर्की) का वेतन जारी करने का आदेश दिया है. हाइकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि आठ सप्ताह […]

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के अल्पसंख्यक व सहायता प्राप्त स्कूलों में बहाल तीन शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. झारखंड हाइकोर्ट ने खालसा मध्य विद्यालय बर्मामाइंस में कार्यरत तीन शिक्षकों (विवेक, जसबीर कौर व मंजू तिर्की) का वेतन जारी करने का आदेश दिया है. हाइकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि आठ सप्ताह के भीतर याचिकाकर्ता तीनों शिक्षकों को वेतन दे दिया जाये.

इस आदेश के बाद जिले के अन्य करीब 74 शिक्षकों को भी राहत मिली है. हालांकि यह आदेश अन्य सभी शिक्षकों पर लागू नहीं होगा, लेकिन जिस प्रकार के मामले में उक्त तीनों शिक्षकों को राहत मिली है, इसी प्रकार का मामला लगभग अन्य सभी शिक्षकों का भी है.
छह अप्रैल 2016 से नहीं मिल रहा था वेतन : खालसा मध्य विद्यालय बर्मामाइंस में कार्यरत जिन तीन शिक्षकों को अनुदान देने का आदेश दिया गया है, उक्त तीनों शिक्षकों की ज्वाइनिंग छह अप्रैल 2016 को हुआ था. लेकिन उनकी नियुक्ति का अनुमोदन अब तक नहीं किया गया था. नियुक्ति का अनुमोदन नहीं होने के कारण उन्हें वेतन भी नहीं मिल रहा था. इसके बाद उन्होंने झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें झारखंड सरकार, प्राथमिक शिक्षा निदेशक, डीएसइ, एरिया एजुकेशन अॉफिसर व खालसा मध्य विद्यालय के सेक्रेट्री को पार्टी बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें