नयी दिल्ली : भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने मंगलवार को विकेटकीपर ऋषभ पंत का बचाव करते हुए कहा कि युवा खिलाड़ी की तुलना दिग्गज महेन्द्र सिंह धौनी से करना सही नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला के चौथे मैच में विकेट के पीछे लचर प्रदर्शन करने के बाद पंत की आलोचना हुई थी. भरत अरुण ने पांचवे और निर्णायक मैच से पहले कहा, इस समय पंत की तुलना धौनी से करना सही नहीं होगा. धौनी महान खिलाड़ी है, विकेट के पीछे उनका काम कमाल का रहा है. मैदान में विराट (विराट कोहली) को जब भी जरूरत होती है तो उनकी तरफ देखते है. टीम पर उनका काफी असर है.
इसे भी पढ़ें…
2018 IPL Winner CSK की वापसी पर बनी Roar of the Lion, दिखेगा MSD का यह रूप
केदार जाधव की गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर उन्हेंने कहा कि अगर पांच गेंदबाज अपना काम कर देगें तो उनकी जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा, केदार ने कई बार टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन किया है, लेकिन हम गेंदबाजी इकाई को कहते है कि जब तब उसकी जरूरत नहीं पड़े तब तक उनसे गेंदबाजी नहीं करायी जाये. अगर जरूरी हुआ तो केदार हमारे लिए गेंदबाजी करेंगे.
इसे भी पढ़ें…