15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलेगी मुहिम

रांची : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण हो, इसके लिए विशेष शाखा ने तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव के पहले राज्य में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलेगा. विशेष शाखा ने विभिन्न जिलों में सक्रिय अवैध शराब कारोबारी, अवैध शराब बेचने के स्थान और सप्लाई के बारे में जिला वार सूची तैयार […]

रांची : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण हो, इसके लिए विशेष शाखा ने तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव के पहले राज्य में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलेगा. विशेष शाखा ने विभिन्न जिलों में सक्रिय अवैध शराब कारोबारी, अवैध शराब बेचने के स्थान और सप्लाई के बारे में जिला वार सूची तैयार की है.
सूची में वैसे लोग भी शामिल हैं, जो पूर्व में अवैध शराब के केस में जेल जा चुके हैं. सभी के खिलाफ सत्यापन कर कार्रवाई का निर्देश संबंधित जिला के एसपी को दिया गया है. रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय शराब कारोबारियों की अलग से सूची बनी है. सूची में 48 ऐसे लोग हैं, जो अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हैं.
रांची के शहरी क्षेत्र में सक्रिय कारोबारी
नामकुम रामनाथ गोप, अजय कुमार यादव, गोबरा मुंडा, टुंडू मुंडा
लोअर बाजार/ चुटिया लढान कच्छप, संतोष, सुशील, सुनीलऔर शीतल.
देसी व विदेशी शराब बना कर स्थानीय स्तर पर सप्लाई करनेवाले लोग
कोतवाली क्षेत्र में सहनजाद नाथ महतो, बलराम व महेश, सुखदेवनगर में अभय, प्रमोद सिंह व योगेंद्र साहू, चुटिया में अनिल सिंघानिया, पिठोरिया में संजय साहू, बोड़ेया में राजू साहू, बुढ़मू में नागेंद्र साहू व बोकारो का संतोष मंडल, नगड़ी में जठलू महतो, डोरंडा में गंगा साव, बेरमो का अनिल झा, रांची का प्रदीप जायसवाल व चौपारण का प्रभात सिंह, बरकट्टा में त्रिलोकी नाथ, रांची का पंकज व युगल सिंह.
अवैध शराब की बिक्री किन स्थानों पर किनके द्वारा की जाती है
सतीश कुमार शुक्ला ढाबा, महेश मदन ढाबा, महेश बादल ढाबा, मनदेव लोहरा लोहरा कोचा, बिरेंद्र सिंह प्रकाश होटल, लाल साह बड़गाई, छोटे उरांव बरियातू, सावना उरांव तेतरटोली, कृष्णा हरिहर सिंह रोड, मानू सरदार रिम्स के पासकांके/गोंदा में बाहा कच्छप, सुरेश मुंडा, बिगु उरांव, भोस उरांव, समा टोप्पो, मुन्ना गाड़ी, राजू उरांव, घोलू और शिबू लिंडा कोतवाली क्षेत्र में मंगल लोहरा, रामदयाल लोहरा, दीपक, चढा मुंडा, मोना, सर्कस महतो, नागेश्वर, दीपू, सोहराई, गीता, शशि भूषण, चंदन, किशुन.
रातू में राजेश चौधरी, दिलीप, सुदेश, महेश साहू, राजेश साहू, प्रदीप और दिलीप साहू , नगड़ी में अनिल, सुशीला देवी, बसंती देवी, सुधन देवी, दुर्गा मुंडा, ओरमांझी में अनिल लाइन के मालिक राजेश, सुकरा करमाली, राजेश साहू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें