फारबिसगंज : लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी बैठक के साथ-साथ तैयारियों को अंतिम रूप देने में लग गए हैं. फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 150 भवनों में 292 मतदान केंद्रों पर चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.
48 भवनों में एक मतदान केंद्र, 68 भवनों में 136 मतदान केंद्र, 28 भवनों में 84 मतदान केंद्र व 06 भवनों में प्राथमिक विधालय खजुरबाड़ी, उच्च विद्यालय जोगबनी, मध्य विद्यालय चौरा परवाहा, आवासीय अंबेडकर उच्च विद्यालय, ली अकादमी हाई स्कूल, प्राथमिक विधालय सैफगंज में 4 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र में 40 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
जिसमें मेला कचहरी, सामुदायिक भवन, कृषि उत्पादन बाजार समिति, निबंधन कार्यालय, प्राथमिक विधालय कोटीहाट, नगर परिषद, ली अकादमी, जीरा देवी शितल साह महिला कॉलेज, कन्या मध्य विद्यालय आदि शामिल हैं. सभी मतदान केंद्रों पर रौशनी, पानी व बैठने की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं.