पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने आज ट्वीट कर राजद-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा हमला बोला है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, एनडीए सरकार ने आतंकवाद से देश की रक्षा, किसानों की आय वृद्धि, युवाओं के रोजगार, गरीबों को रिजर्वेशन और विकास योजनाओं के लिए जितने काम किये हैं, उससे राजद-कांग्रेस के पैरों तले जमीन खिसक चुकी है. निश्चित पराजय को भांप कर वे चुनाव आयोग, मतदान प्रक्रिया और ईवीएम को बदनाम करने वाले बयान देने लगे हैं.
अपने एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने लिखा है, जिन लोगों ने संसद से विधानसभा तक गरीब सवर्णों को 10 फीसदी रिजर्वेशन देने के एनडीए सरकार के फैसले का विरोध किया और दूसरी तरफ इसे लाली पॉप भी बताया, उन्होंने गरीबों की हकमारी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया. गरीबों के लिए राहत की बात है कि माननीय न्यायाधीश ने ताजा रिजर्वेशन पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया. अब अदालत पर भरोसा रखने की कसमें खाने वाले न्यायपालिका पर जातिवादी टिप्पणी करेंगे.