26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूबीएल को ट्रांसफर किया गया विजय माल्या की कंपनी के पास पड़े हुए 1,025 करोड़ रुपये के शेयर

नयी दिल्ली : शराब बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (यूबीएल) ने सोमवार को कहा कि बेंगलुरु स्थित कर्ज वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) ने यूनाइटेड ब्रेवरीज (होल्डिंग्स) लिमिटेड (यूबीएचएल) के नाम के उसके शेयर उसे हस्तांतरित कर कर दिये हैं. विजय माल्या से जुड़ी यूबीएचएल के पास यूबीएल की 2.80 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसका मूल्य 1,025 […]

नयी दिल्ली : शराब बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (यूबीएल) ने सोमवार को कहा कि बेंगलुरु स्थित कर्ज वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) ने यूनाइटेड ब्रेवरीज (होल्डिंग्स) लिमिटेड (यूबीएचएल) के नाम के उसके शेयर उसे हस्तांतरित कर कर दिये हैं. विजय माल्या से जुड़ी यूबीएचएल के पास यूबीएल की 2.80 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसका मूल्य 1,025 करोड़ रुपये के आस-पास बैठता है.

इसे भी देखें : भगोड़े विजय माल्या को है कर्नाटक चुनाव में वोट न करने का मलाल, बोले-मतदान करना लोकतांत्रिक अधिकार

यूबीएल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि बेंगलुरू में डीआरटी-दो के वसूली अधिकारी प्रथम ने 74,04,932 इक्विटी शेयरों का स्थानांतरण किया है. दिसंबर की तिमाही में बंबई शेयर बाजार को दिए आंकड़ों के मुताबिक, यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड में माल्या से जुड़ी यूनाइटेड ब्रुअरीज (होल्डिंग्स) लिमिटेड (यूबीएचएल) की 2.80 फीसदी हिस्सेदारी थी.

आठ मार्च, 2019 को यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड के एक शेयर का मूल्य 1,389.97 रुपये था. इस लिहाज से 74,04,932 इक्विटी शेयरों का अनुमानित मूल्य 1,029.26 करोड़ रुपये बैठता है. बैंक समेत विभिन्न ऋणदाता माल्या द्वारा लिये गये कर्ज की वसूली के लिए यूनाइटेड ब्रेवरीज (होल्डिंग्स) लिमिटेड पर दबाव बना रहे हैं. विजय माल्या बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लेकर देश से फरार होकर ब्रिटेन भाग गये हैं. भारत की ओर से उनके प्रत्यर्पण की कोशिशें जोर-शोर से की जा रही हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें