16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 : बड़ी लड़ाई के लिए तैयार हुये वार रूम, साइबर वार में भाजपा-जदयू चुस्त, लोजपा सुस्त

लोकसभा चुनाव के लिए बनेगी रणनीति, लिये जाएंगे फैसले पटना : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा तो कर दी है. लेकिन, बिहार में भाजपा को छोड़कर अन्य राजनीतिक दलों ने अब तक वार रूम बनाने को लेकर निर्णय नहीं लिया है. इस मुद्दे पर रविवार को भाजपा, जदयू, लोजपा, राजद व […]

लोकसभा चुनाव के लिए बनेगी रणनीति, लिये जाएंगे फैसले
पटना : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा तो कर दी है. लेकिन, बिहार में भाजपा को छोड़कर अन्य राजनीतिक दलों ने अब तक वार रूम बनाने को लेकर निर्णय नहीं लिया है. इस मुद्दे पर रविवार को भाजपा, जदयू, लोजपा, राजद व कांग्रेस के नेताओं से प्रभात खबर के संवाददाता ने बात की. इसमें भाजपा को छोड़कर अन्य दलों के नेताओं में असमंजस की स्थिति दिखी.
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बना है वार रूम और आइटी सेल : भाजपा के सूत्रों का कहना है कि उनका वार रूम और आइटी सेल पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ही बना हुआ है. वहां से राज्य में चलाये जा रहे कार्यक्रमों को लेकर मॉनीटरिंग होती है. साथ ही आवश्यक निर्देश जारी किये जाते हैं. आइटी सेल के पास पार्टी के प्रचार-प्रसार की भी जिम्मेदारी है.
जदयू में अभी तय नहीं : जदयू के सूत्रों का कहना है कि इस बार वार रूम बनाने को लेकर अभी निर्णय नहीं हुआ है. हालांकि, इसे प्रदेश कार्यालय या आरसीपी सिंह के घर पर बनाया जा सकता है. हालांकि, प्रदेश भर में चलाये जा रहे पार्टी की गतिविधियों व कार्यक्रमों की वरिष्ठ नेताओं की ओर से प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जाती है. वहीं, जदयू के आइटी सेल की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत किशोर व उनकी टीम को दी गयी है.
लोजपा में निर्णय नहीं : इस मुद्दे पर लोजपा के सूत्रों ने कहा है कि प्रदेश कार्यालय में वार रूम बनाया जा सकता है. वहीं, पार्टी में पहले से आइटी सेल काम कर रहा है. सांसद चिराग पासवान ने अपने स्तर पर अलग से आइटी सेल का गठन किया है.
राजद में ऊहापोह की स्थिति : राजद के सूत्रों से जानकारी मिली कि इस बार वार रूम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड में बनाये जाने की संभावना है. हालांकि, राजद के ही अन्य सूत्रों ने कहा कि वार रूम प्रदेश राजद कार्यालय या वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आलोक मेहता के आवास पर भी बनाया जा सकता है. वहीं, पार्टी का आइटी सेल बनाने की तैयारी चल रही है.
कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में संभावना: कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि उसके सदाकत आश्रम स्थितप्रदेश कार्यालय में वार रूम बनाया जा सकता है. वहीं, इसके आइटी सेल को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है.
लोकसभा चुनाव 2019 : साइबर वार में भाजपा-जदयू चुस्त, लोजपा सुस्त
पटना : लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सोशल मीडिया पर चुनाव वार तेज हो गया है. इस साइबर वार में लोकजन शक्ति पार्टी साथी घटक दलों से पीछे है. भाजपा भारत के मन की बात कर वोटरों को मोदी से जोड़ने के लिये क्विज कैंपेन चला रही है. अपने बड़े नेताओं के धुंधले चेहरे के साथ उनकी पहचान से जुड़े सवाल पूछ रही है.
साथ ही इन सवालों का सही जवाब देने वालों को प्रमाण पत्र आैर टीशर्ट का इनाम देने का वादा कर रही है. जदयू भी मतदाताओं को लुभाने के लिए सोशल मीडिया का जोर-शोर से सहारा ले रही है. पार्टी की गतिविधियां के फोटो आदि भी समय से अपलोड कर रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों तक पार्टी का संदेश पहुंच सके. लोजपा फेसबुक, ट्वीटर समेत अन्य सोशल साइट्स पर कैंपेन चलाने में भाजपा और जदयू से पिछड़ रही है.
लोजपा के वरिष्ठ नेता सत्यानंद शर्मा इस बात को स्वीकार भी करते हैं. उनका कहना है कि लोजपा का समर्थक निष्ठावान और कार्यकर्ता कर्मठ है. वह सोशल मीडिया से कम जुड़ा है. हालांकि लोजपा ने मीडिया सेल का गठन कर दिया है. इसके प्रभारी इंजीनियर राकेश रोशन को पार्टी को निर्देश भी दिया है कि सोशल मीडिया पर भी पार्टी की बात रखने में किसी भी स्तर की ढिलायी नहीं हो ताकि अधिक से अधिक लोग के अाधिकारिक पेज को फॉलो कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें