19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सशस्त्र बलों और पुलिस के लिए धीरूभाई अंबानी स्क्वायर में म्यूजिकल फाउंटेन शो 12 मार्च को

मुंबई :छह मार्च को उद्घाटन समारोह में सुविधाओं से वंचित करीब 2000 बच्चों के साथ धीरूभाई अंबानी स्क्वायर को सभी मुंबईकरों को समर्पित करने के बाद अब मुकेश और नीता अंबानी द्वारा भारत के सशस्त्र बलों, पुलिस के लगभग 7000 सदस्यों और उनके परिवारों के लिए दो म्यूजिकल फाउंटेन शो आयोजित किये जा रहे हैं. […]

मुंबई :छह मार्च को उद्घाटन समारोह में सुविधाओं से वंचित करीब 2000 बच्चों के साथ धीरूभाई अंबानी स्क्वायर को सभी मुंबईकरों को समर्पित करने के बाद अब मुकेश और नीता अंबानी द्वारा भारत के सशस्त्र बलों, पुलिस के लगभग 7000 सदस्यों और उनके परिवारों के लिए दो म्यूजिकल फाउंटेन शो आयोजित किये जा रहे हैं.

ये म्यूजिकल फाउंटेन शो मंगलवार, 12 मार्च को सुरक्षा बलों के सम्मान और मुकेश और नीता अंबानी के बेटे आकाश की श्लोका के साथ शादी पर आशीर्वाद लेने के लिए आयोजित किये जा रहे हैं. सशस्त्र बलों के लिए आयोजित म्यूजिकल फाउंटेन एवं डांस शो में पानी के फव्वारे की खूबसूरत और रंगारंग थिरकन को खूबसूरत नृत्य प्रदर्शन के साथ देखा जा सकेगा.

अनुभवी कलाकार मंच पर नृत्य के साथ एरियल डांस भी प्रस्तुत करेंगे और साथ में फाउंटेन भी अपनी अलग ही छठा बिखेरेंगे. कई मायनों में, ये शो जल, पृथ्वी और आकाश के बीच गीतबद्ध समरूपता का प्रतीक साबित होगा. भगवान श्रीकृष्ण, राधा और वृंदावन के गोपियों के भक्ति और प्राचीन विषय पर प्रस्तुत इस शो में 150 से अधिक भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का खूबसूरत तालमेल दिखाई देगा.

यह विशेष प्रस्तुति, आकाश और श्लोका की शादी के उत्सव के एक प्रमुख आकर्षण के तौर पर धीरूभाई अंबानी स्क्वायर में आयोजित किया जायेगा. जो कि बीकेसी, मुंबई में वैश्विक स्तर के जियो वर्ल्ड सेंटर के खूबसूरत प्रवेश पर स्थित है. धीरूभाई अंबानी स्क्वायर एक बड़े सभा स्थल के रूप में काम करेगा, जो संस्कृति और लाइव आयोजनों की शानदार प्रस्तुतियों के लिए मुंबईकरों के लिए खुलेगा और इसकी 600 एलईडी लाइट्स, मिस्ट एमिटर्स, फायर इफैक्ट्स और 392 वाटर नोजल्स वाले शानदार वाटर फाउंटेन हैं जो कि पानी को 45 फीट तक की ऊंचाई तक उछालने में सक्षम हैं.

इस अवसर पर नीता अंबानी ने कहा कि ‘हमें अपनी खुशी साझा करने और अपने सुरक्षा बलों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए अपार खुशी हो रही है जो इस देश को सुरक्षित रखते हैं और हमें हर रोज गर्व करने का मौका देते हैं. धीरूभाई अंबानी स्क्वायर में विशेष म्यूजिकल फाउंटेन कार्यक्रम मुंबई की जीवंत भावना के लिए एक समर्पण है और हम अपने बलों और उनके परिवारों के सदस्यों के साथ इस अनुभव को साझा करने के लिए तत्पर हैं.’

धीरूभाई अंबानी स्क्वायर जियो वर्ल्ड सेंटर का हिस्सा है, जो एक विश्वस्तरीय, बहु-उपयोग सुविधा है, जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एमएमआरडीए (मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी) का एक साझा लक्ष्य है, जो भारत में सबसे बड़ी और सबसे अच्छी वैश्विक कन्वेंशन और सेवाओं का निर्माण करने का प्रयास है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें