कोलकाता :मानसिक अवसाद से ग्रस्त प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी. घटना शुक्रवार देर रात की है. उनकी पहचान विक्की मोल्ला (19) व बेबी दास (17) के रूप में हुई है. दोनों दक्षिण 24 परगना के महेशतला इलाके के रहनेवाले थे.
वे पिछले कई दिनों से प्रेम करते थे. दोनों के घरवाले उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे, जिस कारण दोनों मानसिक तनाव में थे. उन्होंने बालीगंज स्टेशन के निकट ट्रेन के सामने छलांग लगायी, जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बालीगंज जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महेशतला थाने को सौंप दिया है.