मुंबई: क्या अभिनेता रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते को दोनों के परिवारों से पर्मिशन मिल चुकी है ? जी हां , ऐसी ही खबरें मीडिया में चल रही है. दोनों सितारों के जल्द ही शादी करने की रिपोर्ट्स भी आ रही है. हालांकि स्टार कपल या उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
इस बीच रणवीर का वह बयान फिर से चर्चा में आ गया जिसमें उन्होंने शादी और कमिटमेंट को लेकर बात कही थी. रणवीर के बारे में यह भी बातें कही गयी थी कि उन्हें कमिटमेंट फोबिया है. इसे लेकर जब रणवीर से सवाल हुआ तो उन्होंने इसे गलत बताया था.
रणबीर का कहना था कि उन्हें रिश्तें में आगे बढ़ने से डर नहीं लगता. यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो वह अपने आप में एक बड़ा कमिटमेंट है, क्योंकि आप उस शख्स की खुशी और इमोशन्स के साथ ही उससे जुड़ी हर चीज के लिए जिम्मेदार बन जाते हैं.
यहां चर्चा कर दें कि रणबीर का मानना है कि कमिटमेंट शो करने के लिए शादी के बंधन में बंधना जरूरी नहीं होता है. यदि आपको किसी से प्यार है और उसके साथ किसी तरह के डिफरेंस पैदा नहीं होते हें तो उस इंसान क साथ सारी उम्र बिता सकते हैं.