मुंबई : पंजाब नेशनल बैंक में Rs 14,400 करोड़ की धोखाधड़ी का मुख्य अभियुक्त नीरव मोदी के महाराष्ट्र के रायगढ़ में समुद्र तट पर 30,000 वर्गफुट में बने अवैध बंगले को शुक्रवार को 30 किलो विस्फोटक से ध्वस्त कर दिया गया. रायगढ़ के जिला कलेक्टर विजय सूर्यवंशी ने बताया कि यह एक नियंत्रित विस्फोट था, जिसके दौरान धूल का भारी गुबार उठा.
कार्रवाई में लगे एक अन्य अधिकारी ने बताया कि भगोड़े हीरा जौहरी के इस बंगले की कीमत 40 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इडी द्वारा इस प्रॉपर्टी को सौंपे जाने के बाद सूर्यवंशी ने इसे गिराने के आदेश दिया. मंगलवार को बंगले में विस्फोटक लगाने के लिए पिलर में मशीन से ड्रील किया गया. इसके लिए विशेष टेक्निकल टीम को बुलाया गया था.
बंगले के सामान इडी के हवाले करेगा प्रशासन
बंगले के सामान की नीलामी की जायेगी. तीन वस्तुओं, जिनमें जकूजी, झूमर और बुद्ध की प्रतिमा है, को अलग रखा गया है. इन्हें इडी के हवाले किया जायेगा.