19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला मंडल के नाम पर लाखों की ठगी

चंदवारा : प्रखंड व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में महिला मंडल का गठन कर उसके नाम पर लोन दिलाने का झांसा दिया जा रहा है. गांव की महिलाएं इसका आसानी से शिकार हो रही हैं और ठगी जा रही है. चंदवारा में शुक्रवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया. महिलाओं व स्थानीय लोगों ने […]

चंदवारा : प्रखंड व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में महिला मंडल का गठन कर उसके नाम पर लोन दिलाने का झांसा दिया जा रहा है. गांव की महिलाएं इसका आसानी से शिकार हो रही हैं और ठगी जा रही है. चंदवारा में शुक्रवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया. महिलाओं व स्थानीय लोगों ने महिला मंडल के नाम पर लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ले चुके व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया,जबकि दो लोग फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार लंबे समय से चौपारण क्षेत्र में कार्य करने के बाद महिला ग्रुप को लोन दिलाने वाले लोगों ने उरवां में कार्यालय खोला. यहां कई महिलाओं का ग्रुप बनाकर उनसे पैसे लिए. इसके बाद इन दिनों चंदवारा के पिपराडीह स्टेशन रोड में कार्यालय खोल रखा था. यहां 21 महिलाओं का एक ग्रुप बनाकर प्रत्येक महिला से 3232 रुपये लिए जा रहे थे. कहा जाता था कि ये रुपये देने के कुछ दिन बाद प्रत्येक महिला के नाम पर एक-एक लाख रुपये के लोन की स्वीकृति होगी. झांसे में आकर करीब सौ महिलाओं ने पैसे जमा कर दिये, पर लोन नहीं मिला.

शुक्रवार को चौपारण थाना क्षेत्र के रामपुर बरवाडीह निवासी श्यामसुंदर कुमार की बहन से पैसे की मांग की गयी थी. जानकारी मिलने पर श्यामसुंदर पहुंचे, तो उन्हें कुछ शक हुआ. शक होने पर महिलाओं व अन्य लोगों ने सुधीर यादव (पिता रामस्वरूप यादव) निवासी सिरदल्ला नवादा बिहार को पकड़ लिया, जबकि सिरदल्ला निवासी तस्लीमुद्दीन व महथाडीह चंदवारा निवासी प्रकाश पासवान फरार हो गये. प्रकाश को इन लोगों ने स्थानीय तौर पर एजेंट बना रखा था.

पकड़े गये सुधीर यादव को लेकर सभी थाना पहुंचे व पुलिस को सौंप दिया. मामले को लेकर श्यामसुंदर यादव ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. यही नहीं महिलाओं ने आवेदन में हस्ताक्षर कर थाना प्रभारी से जांच की मांग करते हुए पैसा वापस दिलाने की गुहार लगायी है. आवेदन में गिरजा देवी, गीता देवी, शीला देवी, सुमन देवी, लीलावती देवी, गुड़िया देवी, बिंदु देवी, कृष्णा देवी, कुंती देवी आदि के हस्ताक्षर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें