13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी ट्रेड वार से चीन को हो रहा भारी आर्थिक नुकसान, फरवरी में 20 फीसदी से अधिक गिरा निर्यात

बीजिंग : अमेरिका-चीन में जारी व्यापारिक खींचतान के बीच फरवरी महीने में चीन का निर्यात और आयात जैसा अनुमान था, उससे भी अधिक गिर गया. चीन के सीमा शुल्क विभाग के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी महीने में चीन का निर्यात 20.70 फीसदी और आयात 5.20 फीसदी गिर गया. ब्लूमबर्ग न्यूज ने एक सर्वेक्षण में पूर्वानुमान […]

बीजिंग : अमेरिका-चीन में जारी व्यापारिक खींचतान के बीच फरवरी महीने में चीन का निर्यात और आयात जैसा अनुमान था, उससे भी अधिक गिर गया. चीन के सीमा शुल्क विभाग के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी महीने में चीन का निर्यात 20.70 फीसदी और आयात 5.20 फीसदी गिर गया. ब्लूमबर्ग न्यूज ने एक सर्वेक्षण में पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि फरवरी में चीन का निर्यात पांच फीसदी और आयात 0.60 फीसदी कम होगा. हालांकि, चीन का आयात और निर्यात दोनों पूर्वानुमान की तुलना में अधिक गिरा है.

इसे भी देखें : Trade war का असर : दिसंबर महीने में चीन के निर्यात में दर्ज की गयी भारी गिरावट, दो साल में रहा सबसे खराब प्रदर्शन

अमेरिका के साथ चीन को होने वाले व्यापारिक फायदे पर भी इसका असर पड़ा है. यह जनवरी के 27.30 अरब डॉलर से कम होकर 14.70 अरब डॉलर रह गया. एएनजेड बैंक के रेमंड येउंग ने इस बारे में कहा कि आज के व्यापार के आंकड़ों से हमारी यह धारणा मजबूत होती है कि चीन के व्यापार में मंदी की शुरुआत होने लगी है.

उन्होंने कहा कि हमें आगे के लिए बेहद कम ऐसे कारण दिखाई पड़ते हैं, जिनसे निकट भविष्य में इसमें सुधार हो सके. चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने मंगलवार को कहा था कि इस साल चीन की आर्थिक वृद्धि दर छह से 6.5 फीसदी रह सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें