पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर पुलिस चौकी के समीप स्थित गली में गुरुवार की शाम गैस सिलिंडर लीकेज की वजह से खाना बनाने के दरम्यान आग लग गयी. आग को बुझाने के क्रम में पति-पत्नी झुलस गये. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने आग को बुझाया.
घटना के संबंध फायरकर्मियों व स्थानीय लोगों ने बताया कि गली में रहने वाले सुमन चौधरी के मकान में शाम आठ बजे के आसपास में सिलिंडर में आग लग गयी. इसी क्रम में सुमन व उनकी पत्नी आग को बुझाने लगे. इस घटना में दंपती झुलस गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि पत्नी कुछ ज्यादा ही झुलस गयी. इसी बीच शोर मचाने के बाद आसपास के लोग भी जुटे गये. स्थानीय लोगों ने चौक थाना पुलिस व फायर यूनिट को इसकी सूचना दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची तीन यूनिटों ने आग को बुझाया. फायर अफसर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सिटी फायर स्टेशन से एक बड़ी व छोटी यूनिट और दीदारगंज बाजार समिति से एक यूनिट आग बुझाने आयी थी.
सिलिंडर रिसने की वजह से आग लगी. इसमें सिलिंडर भी ब्लास्ट कर गया. अगलगी की घटना में टीवी, पलंग, कमरे में रखे हजारों रुपये के सामान आदि जल गये. घटना में जख्मी दंपती में स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल लाया. जहां इलाज कराया गया. अगलगी को लेकर अफरा-तफरी की स्थिति भी मच गयी थी.