7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद को कमजोर-बेसहारा मानने वाली महिलाओं के लिए नजीर हैं वीणा

फारबिसगंज : फारबिसगंज नगर परिषद की पूर्व मुख्य पार्षद वीणा देवी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. खुद को कमजोर व बेसहारा मानने वाली महिलाओं के लिए वे एक उदाहरण हैं. उनका जन्म फारबिसगंज में एक साधारण परिवार में हुआ. वे हमेशा से अपने जीवन में संघर्षरत रहीं. पिछड़ा वर्ग से आने वाली वीणा […]

फारबिसगंज : फारबिसगंज नगर परिषद की पूर्व मुख्य पार्षद वीणा देवी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. खुद को कमजोर व बेसहारा मानने वाली महिलाओं के लिए वे एक उदाहरण हैं. उनका जन्म फारबिसगंज में एक साधारण परिवार में हुआ. वे हमेशा से अपने जीवन में संघर्षरत रहीं.
पिछड़ा वर्ग से आने वाली वीणा देवी आज अपने बल पर प्रदेश में बीजेपी के महिला मोर्चा में प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर काबिज हैं होकर सफल राजनीति कर रही हैं. वे बताती हैं कि वर्ष 2007 से 2015 तक फारबिसगंज नगर परिषद की मुख्य पार्षद रहीं. वे पहली बार वर्ष 2007 में वार्ड पार्षद के पद पर चुनी गयीं. वे पिछले 22 वर्षों से बीजेपी में सक्रिय राजनीतिक कर रही हैं.
अपने पति अरविंद यादव के निधन के बाद भी उन्होंने अपने सभी बच्चों को पढ़ा-लिखाकर अच्छे मुकाम पर पहुंचाना उनकी प्राथमिकता थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. वे कहती हैं कि आज महिलाएं पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं. अगर काम करने की इच्छा शक्ति हो तो हर काम आसान हो जाता है. वे अपने परिवार के साथ-साथ शहर के लोगों के सहयोग के लिए भी इस भागदौड़ भरी जिंदगी में समय निकल लेती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें