पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा है कि वे अपनी सोच बदलें. पहले अपने अंदर की गंदगी को साफ करें, इसके बाद उन्हें सब कुछ साफ-साफ दिखने लगेगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ना तो सकारात्मक सोच रखते हैं और ना ही सकारात्मक बोलते हैं.
ऐसे में उनको बिहार का विकास सकारात्मक कैसे दिखेगा. सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव शेल्टर होम को लेकर हाय-तौबा मचा रहे हैं. इस घटना में बिहार सरकार ने गंभीरता से जांच करायी और इसके परिणाम आये हैं. दोषी पकड़े गये हैं. शेल्टर होम मामले में जो परिणाम आ रहे हैं, वह बिहार सरकार की उपलब्धि है.
दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. नीतीश सरकार में ना किसी को फंसाया जाता है और ना ही किसी को बचाया जाता है. सिंह ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे राजद के 15 साल के शासनकाल को देखें. उस समय सत्ता संरक्षित अपराध होता था. अपराधों का डील सीएम हाउस में होता था.