किशनगंज : पौआखाली.बहादुरगंज के विधायक तौसीफ आलम ने एक शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए यह उम्मीद जतायी है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव में किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है और इसके लिए उन्होंने आमजनता से पूर्ण समर्थन की मांग करते हुए कहा है कि वे पार्टी के प्रति समर्पित एक ऊर्जावान सिपाही हैं जो किसी भी परिस्थितियों से लड़ने के लिए तैयार है.
Advertisement
पार्टी मुझे लोकसभा क्षेत्र से बना सकती है प्रत्याशी
किशनगंज : पौआखाली.बहादुरगंज के विधायक तौसीफ आलम ने एक शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए यह उम्मीद जतायी है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव में किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है और इसके लिए उन्होंने आमजनता से पूर्ण समर्थन की मांग करते हुए कहा है कि वे […]
उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि देश के अंदर दो ऐसी सियासी पार्टियां हैं जो एक देश बांटने तो दूसरा किशनगंज को बांटने की मंशा लिये लोगों को भ्रम में डालकर वोट की सियासत में लगी हुई है. इनकी मंशा कभी सफल होने नहीं दी जायेगी.
कांग्रेसी विधायक तौसीफ आलम गुरुवार के दिन पौआखाली बाजार से बिल्कुल सटे बहादुरगंज प्रखंड के मोहम्मदनगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या पांच स्थित केलाबाड़ी ग्राम में 71 लाख की प्राक्कलित राशि से निर्मित होने वाले 42 सौ फीट कब्रिस्तान चहारदीवारी योजना का विधिवत रूप से शिलान्यास उपरांत सभा को संबोधित कर रहे थे.
विधायक तौसीफ आलम ने इस दौरान कहा कि पुलवामा के शहीदों को मेरा सत् सत् नमन. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि इकबाल अहमद, सरपंच मो जीतुस, मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन लल्लू, पूर्व सरपंच मो मतीन, हसन अंजुम किंग, मो ताहा, मो नसीम, मो आलम, महमूद आलम, हैदर अली, राजद नेता आलम खान, मोहसीन रजा, मो रुस्तम अली, मो अशरफ, मनोज दास व निजी सहायक ऐनुल हुदा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement