Advertisement
गढ़बरूआरी रेलवे स्टेशन पर लोगों ने बड़ी रेल लाइन की ट्रेन का किया स्वागत, 26 महीनों बाद पूरी हुई आस
सुपौल : करीब 26 महीनों के बाद सुपौल जिले के गढ़बरूआरी रेलवे स्टेशन पर बड़ी रेल लाइन की ट्रेन का परिचालन गुरुवार से प्रारंभ हो गया. अमान परिवर्तन के बाद प्रारंभ हुए रेल सेवा से लोगों में भारी हर्ष का माहौल व्याप्त था. सहरसा से सुबह करीब 7 बजे प्रारंभ होकर पैसेंजर ट्रेन जैसे ही […]
सुपौल : करीब 26 महीनों के बाद सुपौल जिले के गढ़बरूआरी रेलवे स्टेशन पर बड़ी रेल लाइन की ट्रेन का परिचालन गुरुवार से प्रारंभ हो गया. अमान परिवर्तन के बाद प्रारंभ हुए रेल सेवा से लोगों में भारी हर्ष का माहौल व्याप्त था.
सहरसा से सुबह करीब 7 बजे प्रारंभ होकर पैसेंजर ट्रेन जैसे ही सुबह के करीब 08 बजे बरूआरी रेलवे स्टेशन पहुंची. लोगों ने हर्ष और उत्साह के साथ उसका स्वागत किया. बड़ी संख्या में ग्रामीण इस मौके पर जमा थे. ट्रेन देखने के लिये प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ लगी थी.
फूल-मालाओं से लदी 11 बोगी की ट्रेन जैसे ही पहुंची, लोगों को अपना सपना साकार होता हुआ प्रतीत हुआ. उपस्थित ग्रामीणों ने तालियां बजा कर एवं नारे लगा कर ट्रेन एवं कर्मियों का स्वागत किया. ग्रामीणों ने स्टेशन अधीक्षक रामबाबू समेत ट्रेन लेकर पहुंचे लोको पायलट रंजन कुमार व गार्ड करण कुमार का फूल माला से स्वागत किया. इन्हें पाग व माला देकर सम्मानित भी किया गया.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल सहरसा-गढ़ बरूआरी रेलखंड में दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन दी गयी है. शीघ्र ही अन्य ट्रेनों का भी परिचालन प्रारंभ किया जायेगा.
कई लोगों ने ट्रेन के इंजन पर चढ़ कर भी खुशी का इजहार किया. वहीं इस रेलखंड में प्रारंभ होने वाली ट्रेन पर पहले यात्रा करने की भी होड़ लगी रही. युवा इंटक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार झा ने सर्वप्रथम टिकट कटाया.
जिसके बाद कई यात्रियों ने टिकट कटा कर ट्रेन की यात्रा की. लोगों ने हर्ष का इजहार करते कहा कि आज उनकी लंबे इंतजार के बाद मुरादें पूरी हुई है. गौरतलब है कि 25 दिसंबर 2016 को इस रेलखंड में अमान परिवर्तन कार्य हेतु विभाग द्वारा मेगा ब्लॉक किया गया था. 26 महीनों बाद अमान परिवर्तन पूर्ण होने के बाद ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया गया.
हालांकि जिला मुख्यालय तक रेल के परिचालन प्रारंभ नहीं होने से अभी भी लाखों लोग रेल सेवा से वंचित हैं तथा उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. विभागीय दावों की मानें तो अगले 30 दिनों में सुपौल रेलवे स्टेशन तक ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जायेगा. अब देखना है कि विभागीय दावे किस हद तक पूर्ण हो पाते हैं.
इस अवसर पर जअपा जिलाध्यक्ष नंद कुमार चौधरी, भाजपा नेता सरोज कुमार झा, ग्रामीण परमानंद सिंह, कुलानंद सिंह, गोपाल सिंह, गौतम सिंह, आजाद कुमार सिंह, सुमन गुप्ता, राजीव राठौर, नवीन झा, ब्रज किशोर, चंचल कुमार, मोहन कुमार, राकेश कुमार, आदर्श कुमार, रौशन कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं राजनीतिक दल के कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement