10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चल रही योजनाओं की सूची तैयार करें सभी विभाग : डीसी

डीसी की अध्यक्षता में हुई विकास समन्वय की बैठक उपायुक्त व सभी पदाधिकारियों ने लोकतांत्रिक परंपराओं की प्रतिष्ठा बनाये रखने की ली शपथ लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में गुरुवार को विकास समन्वय की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त के साथ-साथ सभी पदाधिकारियों ने लोकतांत्रिक परंपराओं की प्रतिष्ठा […]

डीसी की अध्यक्षता में हुई विकास समन्वय की बैठक

उपायुक्त व सभी पदाधिकारियों ने लोकतांत्रिक परंपराओं की प्रतिष्ठा बनाये रखने की ली शपथ

लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में गुरुवार को विकास समन्वय की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त के साथ-साथ सभी पदाधिकारियों ने लोकतांत्रिक परंपराओं की प्रतिष्ठा बनाये रखने की शपथ ली. उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने सभी पदाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर स्वीप सेल का गठन करने व बूथ स्तर पर चुनाव पाठशाला का आयोजन कर तीन दिनों के अंदर एक्टिविटी की रिपोर्ट देने को कहा.

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि विकास समन्वय की बैठक में शामिल होने वाले सभी पदाधिकारी प्रत्येक सप्ताह फील्ड विजिट करें व विजिट का रिपोर्ट बैठक के पूर्व विकास शाखा में उपलब्ध करायें. फील्ड इंजीनियर भी फील्ड विजिट की रिपोर्ट बनायें. सभी विभागों को अपने-अपने विभाग की चल रही योजनाओं की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया.

उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंडों में खराब चापाकलों को जेइ, मुखिया के साथ बैठक कर सूची बना कर ठीक करायें. इसके अलावा सभी जर्जर कुओं की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया. पेशरार में एकलव्य विद्यालय के लिए जल्द से जल्द 10 एकड़ की भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

उद्योग महाप्रबंधक की ओर से बैंकों में आये आवेदनों में से जो आवेदननिरस्त हो गये, उनका कारण पतालगाते हुए उसकी जांच करने व इसकी रिपोर्ट जल्द देने को कहा गया. जल्द सेजल्द सभी बैंकों में लंबित आवेदनोंका निष्पादन करने का निर्देश दियागया.

कल्याण विभाग को जल्द से जल्द कम्युनिटी सेंटर के लिए प्राक्कलन बना कर जमा करने को कहा. सभी बीडीओ को मुख्यालय में ही रहने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपविकास आयुक्त आर रॉनिटा, अपर समाहर्ता समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें