नयी दिल्ली : 20 रुपये के नये सिक्के जारी किये जायेंगे इसे लेकर वित्त मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. 10 साल पहले मार्च 2009 में रिजर्व बैंक ने दस रुपये का सिक्का जारी किया था. 10 रुपये के इस सिक्के की डिजाइन बदलती रही तल से लेकर अबतक लगभग 13 बार 10 रुपये के सिक्के का डिजाइन बदला है. 20 रुपये के सिक्के का डिजाइन कैसा होगा यह समझ लीजिए
20 रुपये के सिक्के के किनारे किसी तरह का निशान नहीं होगा. सिक्के की बाहरी रिंग पर प्रतिशत कॉपर, 15 प्रतिशत जिंक और 20 प्रतिशत निकल होगा. जबकि अंदर की डिस्क में 75 प्रतिशत कॉपर, 20 प्रतिशथ जिंक और पांच प्रतिशत निकल होगा. सिक्के के सामने वाले हिस्से पर अशोक स्तंभ का निशान अंकित होगा और नीचे ‘सत्यमेव जयते लिखा होगा. ‘ बाएं हिस्से में ‘भारत’ और दाएं हिस्से में ‘INDIA’ अंकित होगा. पिछले हिस्से पर सिक्के का मूल्य ’20’ अंकित होगा. इसके ऊपर रुपये का चिह्न होगा. इसके अलावा इस पर अनाज को उकेरा जाएगा। इसके अलावा सरकार 1, 2, 5 और 10 रुपये के भी नई सीरीज के सिक्के जारी करेगी.
दस रुपये का सिक्के के बाद ऐसे समय में 20 रुपये का सिक्का जारी किया जा रहा है जब दुकानदार सिक्का लेने से इनकार करते रहे हैं. कई बार यह शिकायत आयी कि सिक्के को नकली समझ कर लेने से इनकार किया गया. हालांकि इसे लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(आरबीआई) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें 14 प्रकार के सिक्कों की वैधता यानी लीगल टेंडर बताकर इसके चलन पर किसी भी तरह की रोक से इनकार किया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.