22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापुंग : योजनाओं का लाभ उठाएं महिलाएं

लापुंग : महिला सशक्तीकरण से ही नये भारत का निर्माण होगा. केंद्र व राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान को लेकर एक साथ कई योजनाएं चला रही हैं. महिलाएं इन योजनाओं का लाभ उठायें. उक्त बातें भाजपा महिला मोर्चा झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में लाभार्थी सह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सम्मेलन में बुधवार को बतौर […]

लापुंग : महिला सशक्तीकरण से ही नये भारत का निर्माण होगा. केंद्र व राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान को लेकर एक साथ कई योजनाएं चला रही हैं. महिलाएं इन योजनाओं का लाभ उठायें. उक्त बातें भाजपा महिला मोर्चा झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में लाभार्थी सह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सम्मेलन में बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री कुजूर ने कही. उन्होंने कहा कि सरकार हर कदम पर महिलाओं को सहायता व सबलता प्रदान करने की पहल कर रही है.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत शिक्षा से लेकर रोजगार तक के लिए अलग-अलग योजनाएं चला रही है. सरकार का लक्ष्य ग्रामीण आवास और बुनियादी ढांचे, खेतिहर आय, रोजगार सृजन और उद्यमिता से संबंधित अनेक पहलुओं के माध्यम से ग्रामीण गरीबों का उत्थान करना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रामीण विकास मंत्र सबका साथ सबका विकास है. जिसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि विकास का लाभ गरीब और वंचित वर्ग के लोगों तक पहुंचे और इसका सीधा लाभ उन्हें मिले. प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि देश की गरीब जनता प्रधानमंत्री जी के साथ खड़ी है, जिससे विरोधियों में भी हताशा व्याप्त है. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को विजयी दिलाने की अपील की. सम्मेलन में महिला मंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. संचालन सुनील उरांव व धन्यवाद ज्ञापन सुनील होरो ने किया.
सम्मेलन में शामिल लोग : सम्मेलन में महामंत्री काजल प्रधान, मंत्री बरहना खातून, मीडिया प्रभारी भोगेन सोरेन, रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष जीतन देवी, उपाध्यक्ष अरुणा देवी, महामंत्री सुषमा बड़ाइक, राजीव रंजन अधिकारी, दुखहरण सिंह, मंडल अध्यक्ष हरिमोहन साहू, जितेन पाल सिंह, सुमन साहू, प्रकाश गुप्ता, कृष्णा बड़ाइक, रवींद्र उरांव, नितेश उरांव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें