11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया माओवादी नेता सीपी जलील

वायनाड (केरल) : केरल के वायनाड में पुलिस के साथ चली एक लंबी मुठभेड़ में एक संदिग्ध माओवादी मारा गया. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यह मुठभेड़ बुधवार रात शुरू हुई और बृहस्पतिवार सुबह तक जारी रही. मृतक की पहचान माओवादी नेता सीपी जलील के रूप में हुई है. सूत्रों ने बताया कि […]

वायनाड (केरल) : केरल के वायनाड में पुलिस के साथ चली एक लंबी मुठभेड़ में एक संदिग्ध माओवादी मारा गया. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यह मुठभेड़ बुधवार रात शुरू हुई और बृहस्पतिवार सुबह तक जारी रही.

मृतक की पहचान माओवादी नेता सीपी जलील के रूप में हुई है. सूत्रों ने बताया कि माओवादियों का एक समूह बुधवार रात कथित तौर पर एक निजी रिसॉर्ट पहुंचा और उन्होंने समूह के 10 सदस्यों के लिए खाना और धन मांगा.

एक रिसॉर्ट कर्मी ने माओवादी समूह की मौजूदगी के बारे में पुलिस को सूचना दी और केरल पुलिस का एक विशेष दस्ता ‘थंडरबोल्ट’ घटनास्थल पर पहुंचा.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को मुठभेड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मुठभेड़ में कोई अधिकारी हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने वायनाड जिले में व्यथिरी के निकट जंगल के इलाके को घेर लिया है और सशस्त्र समूह के शेष सदस्यों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है.

कन्नूर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस और जिला अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें