22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप सदस्यों को लैपटॉप देने का प्रस्ताव किया पारित

नवादा नगर : पंचम राज्य वित्त आयोग वित्तीय वर्ष2018-19 प्राप्त राशि को खर्च करने, जिला पर्षद कार्यालय के सभाभवन का सौंदर्यीकरण व उपस्कर खरीदारी की स्वीकृति का प्रस्ताव, ककोलत, डाकबंगला का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव, कौआकोल में जिला परिषद की जमीन पर दुकान का निर्माण का प्रस्ताव आदि बुधवार को आयोजित जिला पर्षद बोर्ड […]

नवादा नगर : पंचम राज्य वित्त आयोग वित्तीय वर्ष2018-19 प्राप्त राशि को खर्च करने, जिला पर्षद कार्यालय के सभाभवन का सौंदर्यीकरण व उपस्कर खरीदारी की स्वीकृति का प्रस्ताव, ककोलत, डाकबंगला का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव, कौआकोल में जिला परिषद की जमीन पर दुकान का निर्माण का प्रस्ताव आदि बुधवार को आयोजित जिला पर्षद बोर्ड की बैठक में उठायी गयी.

जिला पर्षद अध्यक्षा पुष्पा देवी की अध्यक्षता में जिप सभागार में हुई बैठक में विकासात्मक कार्यों को गति देने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. जिप अध्यक्ष की अनुमति से उप विकास आयुक्त सावन कुमार ने बोर्ड के सामने पिछली बैठक की कार्रवाई के अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. सुचारु रूप से बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गयी.
सरकारी विभागों के कार्यशैली पर उठा सवाल : एजेंडावार विभिन्न बिंदुओं पर विभाग सह चर्चा की गयी. इसमें मुख्य रूप से विद्युत विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, पीएचईडी, शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग,आरडब्लूडी,लघु सिंचाई आदि विभागों के विषयों पर पर सदस्यों द्वारा बोर्ड के सामने समस्याओं के निदान करने की बात कही गयी.
जनप्रतिनिधि होने के नाते आनेवाली समस्याओं के निराकरण में विभाग के अधिकारियों के द्वारा बरती जानेवाली लापरवाही की बात भी सदस्यों ने उठाया.
विकास काम को गति देने पर जोर : ककोलत डाकबंगला संख्या दो का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण, सिरदला में काजी हाउस परिसर में दुकान निर्माण, नारदीगंज मेन बाजार में जिला पर्षद की जमीन पर दुकान निर्माण, जिला पर्षद अध्यक्षा के लिए भाड़े पर वाहन का अधिग्रहण, रजौली काजी हाउस की जमीन पर दुकान निर्माण, जिला पर्षद कर्मचारियों को सातवां वेतन का लाभ देने पर विचार विमर्श आदि का प्रस्ताव दिया गया.
एक मार्च 2019 को संपन्न जिला पर्षद की वित्त अंकेक्षण तथा योजना समिति बैठक की कार्यवाही व वित्तीय वर्ष 2019-20 के वार्षिक बजट का अनुमोदन देने पर बैठक में सहमति दी गयी.
फतेहपुर मोड़ पर पीएचसी बनाने की मांग : हिसुआ विधायक अनिल सिंह द्वारा फतेहपुर मोड़ पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की मांग बैठक में की गयी. उन्होंने कहा कि रचनात्मक कार्यों को त्वरित गति से पूरा करने पर बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.
डिजिटल रूप से काम करने के लिए सदस्यों को मिलेगा लैपटॉप
जिप के सभी सदस्य को आइटी से जोड़ने के लिए लैपटॉप या टैबलेट मुहैया करने का प्रस्ताव बुधवार को हुए बैठक में पास किया गया. नये समय के अनुसार डिजिटल काम को पूरा करने की आवश्यकता को देखते हुए बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है.
बैठक में जिप कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाने, पायलेट प्रोजेक्ट में जिला पर्षद सदस्यों हेतु आवासीय कमरा का निर्माण करने, विवाह भवन का निर्माण करने आदि योजनाओं को मंजूरी दी गयी. बैठक में विधायक अनिल सिंह, जिला पर्षद उपाध्यक्ष गीता देवी, उप विकास आयुक्त सावन कुमार, सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें