20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशु मेले में पंजाब से बिकने आयीं सैकड़ों गायें

बगेनगोला : ब्रह्मपुर पशु मेले में पंजाब तथा हरियाणा से सैकड़ों की संख्या में उन्नत नस्ल की गाय तथा बछिया पहुंची है. गाय की कीमत 35 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक की गाय बिकने के लिए मेले में आयी है. वहीं उन्नत क्वालिटी की बाछियों की कीमत भी कम नहीं है. पंजाब से […]

बगेनगोला : ब्रह्मपुर पशु मेले में पंजाब तथा हरियाणा से सैकड़ों की संख्या में उन्नत नस्ल की गाय तथा बछिया पहुंची है. गाय की कीमत 35 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक की गाय बिकने के लिए मेले में आयी है.
वहीं उन्नत क्वालिटी की बाछियों की कीमत भी कम नहीं है. पंजाब से बलबिंदर सिंह अपनी 40 दुधारू गाय लेकर आये हैं. हरियाणा से रघुनंदन राठौर करीब एक सौ जर्सी तथा साहीवाल गाय की बाछी लेकर मेला में पहुंचे हैं.
गाय व्यवसायी बलबिंदर सिंह ने कहा कि भैंस से ज्यादा गाय दूध देती है. गाय की कीमत भी ज्यादा होती है. जर्सी, साहीवाल, फ्रिजीयन गाय की खरीद बिक्री करते हैं. वैसे तो गाय, बैलों की संख्या कम होती जा रही है. सरकार को पशुधन की संख्या बढ़ाने की ओर ध्यान देना चाहिए.
एक राज्य से दूसरे राज्य में गायों की खरीद-बिक्री के लिए ले जाने में काफी परेशानी होती है. ब्रह्मपुर पशु मेला में हमारे दादा जी बहुत पहले आते थे. इस मेले में पहली बार आये हैं. वहीं बिजली घोड़ी पशु मेले में अपनी जलवा बिखेर रही है.
सफेद रंग की घोड़ी मेले में पशु व्यवसायी और आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गयी है. घोड़ी को देखने के लिये टेंट के पास हमेशा लोगों की भीड़ जमा रहती है. घोड़ी मालिक जेंदु यादव ने बताया कि बिजली कीमत अनमोल बता रहे हैं चार साल पहले इस घोड़ी को इसी फाल्गुनी मेला से खरीदा था.पशुमेला में घोड़ी बिजली आकर्षक का केंद्र बिंदु बनी रही.लोग उनके पास पहुंचकर देखते रहे और भाव मोल करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें