शेखपुरा : जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर गांव में चापाकल गाड़नेवाले ठेकेदार महेश सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपित रौशन कुमार को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे नगर क्षेत्र से सटे चांडे गांव से गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा और एक कारतूस भी बरामद किया है.
Advertisement
ठेकेदार की हत्या का मुख्य आरोपित गिरफ्तार
शेखपुरा : जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर गांव में चापाकल गाड़नेवाले ठेकेदार महेश सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपित रौशन कुमार को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे नगर क्षेत्र से सटे चांडे गांव से गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा और एक कारतूस भी बरामद […]
इस हत्याकांड का मुख्य आरोपित गत छह माह से पुलिस को चकमा दे रहा था. आरोपित रौशन कुमार अबगिल गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने रेकी कर उसे चांडे गांव के एक घर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के समय वह अपने कुछ साथियों के साथ शराब पी रहा था.
इस संबंध में एसपी दयाशंकर ने एक प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित कर गिरफ्तार आरोपित को मीडिया के सामने लाया. एसपी ने बताया कि चापाकल ठेकेदार गत 16 सितंबर को अबगिल गांव में चापाकल गड़वा रहे थे. रात्रि में रौशन कुमार और उसके दो अन्य सहयोगी ने निकट से गोली मार दी थी.
इस घटना के दो अन्य सहयोगी मंटू कुमार और सुशील कुमार को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. उन्होंने बताया कि अब इस कांड में आरोप पत्र दाखिल कर न्यायालय में स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाने का प्रयास किया जायेगा.
ठेकेदार के शरीर से प्राप्त गोली के नमूने को इसके पास से बरामद हथियार से मिलान किया जायेगा. प्राप्त अन्य साक्ष्यों को न्यायालय में मजबूती से प्रस्तुत करेगी. मृतक ठेकेदार के पुत्र रविश कुमार के बयान के आधार पर प्राथमिकी की गयी थी.
घटना के बाद बोधगया भाग गया था रौशन
घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपित रौशन कुमार बोध गया भाग गया था. पुलिस उसका पीछा करते करते वहां भी पहुंची थी. बोध गया में वह अपनी पत्नी के साथ संबंधी के यहां शरण लेने का प्रयास कर रहा था.
पुलिस दबिश के बाद वह पुन: अपने गांव वापस आ गया था. पुलिस लगातार उसके क्रियाकलाप पर नजर रखे हुए थी. वह अपने गांव अबगिल और बगल के सटे गांव चांडे में घर बदल- बदल कर रात्रि में सोता था.
एसडीपीओ सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता पायी. पुलिस उसके मोबाइल पर भी नजर रखी हुए थी. उसके ठहरने के ठिकानों को भी पुलिस पहले से खोज रखा था. बीती रात जब पता चला कि वह सोने जा रहा है, पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. एसपी ने बताया कि इस घटना के तीनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्पीडी ट्रायल चलाकर अब सजा दिलाने के काम में भी पुलिस तत्पर रहेगी.
दो शराबी भी गिरफ्तार: हत्या के मुख्य आरोपित के साथ शराब पीये हुए चांडे गांव के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस टीम ने मुख्य आरोपित रौशन के साथ उसे भी गांव से उठा कर पुलिस थाना ले आयी. एसपी ने बताया कि शराब के नंशे में चांडे गांव के रणधीर कुमार और गोपाल साव को शराबबंदी का मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है. एसपी ने इन दोनों के इस हत्या कांड में गिरफ्तारी से इन्कार किया है. हालांकि मुख्य आरोपित रौशन कुमार के खिलाफ हत्या के अलावा नाजायज हथियार रखने का एक केस अलग से किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement