सिमडेगा : लोकसभा चुुनाव के दौरान नागरिक अपने मतदान का उपयोग करें, इसके लिए जिला के हर अधिकारी को युद्ध स्तर पर कार्य करना होगा. जिले के हर बूथ पर लोगों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने का निर्देश उपायुक्त विप्रा भाल ने दिया.
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोकसभा चुनाव के घोषणा से पूर्व जिले में चल रहे योजनाओं का क्रियान्वयन होना चाहिए. जो काम लंबे समय से लंबित हैं, उन्हें शीघ्र पूरा करें. उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि शंकुल स्तर पर प्राथमिक सुुविधाएं अधिकारी 15 मार्च तक हर हाल में बहाल कर लें, ताकि जिले के मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी आधारभूत संरचनाओं एवं मूल सुविधाओं से वंचित न रहना पड़े.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में नकली डाबर आंवला केश तेल के व्यापार का भंडाफोड़
उप-विकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने अधिकारियों से कहा कि जिला में पेयजल, शौचालय एवं बिजली की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. अधिकारी चुुनाव घोषणा से पूर्व इन मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चत करा लें, ताकि योजनाओं के क्रियान्वय के साथ मतदान के दिन लोगों को कोई समस्या न हो.
विधि-व्यवस्था को लेकर तैयारी पूरी : एसपी
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि जिला में विधि-व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. इसके लिए पुलिस कई योजनाओं पर कार्य कर रही है. सुुरक्षा के दृष्टिकोण से कई बिंदुओं पर जिला पुुलिस एवं सीआरपीएफ की ओर से पहल की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand : खड़ी हाइवा को दूसरी हाइवा ने मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत
लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुुलिस द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ तेज कर दी गयी है, ताकि चुुनाव प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न न कर सके. चुनाव को लेकर जिला पुलिस रूट चार्ट का मूल्यांकन भी कर रही है, ताकि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि पर नजर रखी जा सके.