रांची : झारखंड राज्य हज समिति के अध्यक्ष रिजवान खान ने कहा कि 2019 में हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए दूसरी किस्त की राशि 1,20,000 रुपये जमा करने की अंतिम तिथि 20 मार्च है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष झारखंड राज्य हज समिति को झारखंड से हज यात्रा पर जाने के लिए कुल 2233 आवेदन मिले है़ं
इनमें 2169 हज यात्रियों का पासपोर्ट एक दो-दिन में सेंट्रल हज कमेटी,मुंबई भेज दिया जायेगा़ 2233 आवेदनों में 19 आवेदन एनआरआइ के हैं और 45 आवेदन निजी कारणों से रद्द किये गये हैै़ं उन्होंने कहा कि राज्य हज समिति के अध्यक्ष व सभी सदस्य इस प्रयास में लगे हैं कि आजमीने हज को उचित सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके़ं