Advertisement
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पर्यवेक्षिका को कार्यालय में घुस कर पीटा, भर्ती
औरंगाबाद : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में घुस कर सेविकाओं ने महिला पर्यवेक्षिका देवंती कुमारी की बेरहमी से पीट दिया. पर्यवेक्षिका की पिटाई होते देख कार्यालय में हंगामा मच गया. अन्य कर्मचारियों ने घटना की सूचना सीडीपीओ सीता कुजुर को दी. सीडीपीओ ने पूरे मामले की जानकारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, एसडीओ, […]
औरंगाबाद : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में घुस कर सेविकाओं ने महिला पर्यवेक्षिका देवंती कुमारी की बेरहमी से पीट दिया. पर्यवेक्षिका की पिटाई होते देख कार्यालय में हंगामा मच गया. अन्य कर्मचारियों ने घटना की सूचना सीडीपीओ सीता कुजुर को दी. सीडीपीओ ने पूरे मामले की जानकारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, एसडीओ, बीडीओ को दी.
तब नगर थाना की पुलिस कार्यालय पहुंची और घायल अवस्था में पर्यवेक्षिका को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर्यवेक्षिका को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. घायल पर्यवेक्षिका ने बताया कि पूर्व में आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की गयी थी, जिसमें केंद्र संख्या 145 में नामांकन के अनुसार बच्चों की उपस्थिति कम थी.
वहीं गांधी मैदान स्थित महादलित टोला आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया था. जिसके बाद सेविका डैजी व संजू बाला के ऊपर कार्रवाई करने के लिए कार्यालय में रिपोर्ट की गयी थी. जिसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 145 की सेविका की पोषाहार राशि में कटौती की गयी थी. वहीं महादलित टोला आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका के ऊपर कार्रवाई चल रही थी.
इसी बीच दोनों सेविका अन्य सेविकाओं के साथ कार्यालय में आ धमकी और अभद्र व्यवहार करते हुए मनमुताबिक काम करने के लिए दबाव बनाने लगी. जब विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी. इधर सेविका डैजी ने कहा कि महिला पर्यवेक्षिका ने 13 हजार रुपये पोषाहार के रूप में दिया गया था और 15 हजार 700 रुपये का वाउचर बनाकर मांग रही थी. जब मनमुताबिक वाउचर नहीं दिया और कार्यालय में गयी तो कुर्सी उठाकर मेरे पेट पर पर्यवेक्षिका ने मार दी. जिससे घायल हो गये.
वहीं सीडीपीओ ने कहा कि दोनों सेविका काफी परेशान करती हैं और मनमुताबिक काम नहीं करने पर धमकी देती है. जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है, जल्द ही कार्रवाई होगी. इधर नगर थाना पुलिस कार्रवाई करने में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement