22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पूरे नहीं हो रहे जर्मन साइकिल चलाने के अरमान, पब्लिक साइकिल शेयरिंग सेवा कहीं फ्लॉप न हो जाये

रांची : चार्टर्ड बाइक कंपनी द्वारा राजधानी में तीन मार्च से पब्लिक साइकिल शेयरिंग सेवा शुरू की गयी है. प्रचार-प्रसार के लिए नौ मार्च तक लोगों को एक घंटे के लिए नि:शुल्क साइकिल दी जा रही है. लेकिन, कई पेचीदगियाें की वजह से यह सेवा अपने शुरुआती चरण में ही फ्लॉप होती नजर आ रही […]

रांची : चार्टर्ड बाइक कंपनी द्वारा राजधानी में तीन मार्च से पब्लिक साइकिल शेयरिंग सेवा शुरू की गयी है. प्रचार-प्रसार के लिए नौ मार्च तक लोगों को एक घंटे के लिए नि:शुल्क साइकिल दी जा रही है. लेकिन, कई पेचीदगियाें की वजह से यह सेवा अपने शुरुआती चरण में ही फ्लॉप होती नजर आ रही है.
दरअसल, राजधानी में इस सेवा के लिए 60 साइकिल स्टैंडों पर कुल 600 जर्मन मेड साइकिलें रखी गयी हैं. विदेश साइकिलें चलाने की लालसा में लोग सुबह-सुबह साइकिल स्टैंड पहुंच रहे हैं. लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर चार्टर्ड बाइक का ऐप भी डाउनलोड कर रखा है.
लेकिन, लाख कोशिशों के बावजूद वे साइकिलों का लॉक नहीं खोल पा रहे हैं. घंटों कोशिशों के बाद भी लोगों को निराशा हाथ लग रही है.
कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर नहीं हो रहा संपर्क : साइकिल का लाॅक नहीं खुलने पर लोग कंपनी द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 09727247247 पर संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, कॉल कनेक्ट नहीं हो रही है. कंपनी द्वारा हर साइकिल स्टैंड पर एक कर्मचारी रखने की बात कही गयी थी. परेशान लोगों को स्टैंड पर कंपनी के कर्मचारी नहीं मिल रहे हैं.
लीजिए! ये साइकिल तो चल ही नहीं रही है
मशक्कत के बाद भी अत्याधुनिक साइकिल का लॉक नहीं खोल पा रहे हैं लोग
घंटों परेशान हो रहे लोग, कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल भी नहीं लगती
हर स्टैंड पर एक कर्मचारी रखना था कंपनी को, पर एक भी कर्मचारी नहीं दिखता
लोग बैंक डिटेल शेयर करने को तैयार नहीं
कंपनी द्वारा जारी किये गये मोबाइल एेप में लोगों से बैंकिंग संबंधी जानकारी मांगी जा रही है. इसके तहत डेबिट कार्ड का नंबर सहित अन्य जानकारियां देनी हैं. लेकिन, हाल के दिनों में जिस प्रकार से साइबर क्राइम की घटनाएं शहर में बढ़ी हैं, लोगों के मन में डर बैठ गया है कि कहीं सारी जानकारी शेयर करने के बाद उनके साथ भी कोई अनहोनी न हो जाये.
10000 से ज्यादा लोगों ने तीन दिन में डाउनलोड किया चार्टर्ड बाइक ऐप
लोगों में जर्मन साइकिल की सवारी का जुनून इस कदर हावी है कि पिछले तीन दिनों में शहर के 10 हजार से अधिक लोगों ने चार्टर्ड बाइक एेप डाउनलोड किया है. कंपनी के अराज खान की मानें, तो चार मार्च को तीन हजार से अधिक लोगों ने साइकिल शेयरिंग सिस्टम के तहत साइकिल की सवारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें