किशनगंज : अपने एक कार्यक्रम के दौरान किशनगंज में जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अपशब्द एवं सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने के मामले में न्यायालय में वाद दायर करायेंगे़ ये बातें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर अली उर्फ टीटू बदवाल ने कही़
Advertisement
पीएम को अपशब्द बर्दाश्त नहीं
किशनगंज : अपने एक कार्यक्रम के दौरान किशनगंज में जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अपशब्द एवं सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने के मामले में न्यायालय में वाद दायर करायेंगे़ ये बातें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर अली उर्फ टीटू बदवाल ने कही़ इस मामले को […]
इस मामले को लेकर टीटू बदवाल मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों के साथ बैठक की़ बैठक में लिये गये निर्णय के संबंध में बदवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के प्रधानमंत्री होते है न कि किसी दल के होते है़ प्रधानमंत्री के साथ देश की गरिमा जुड़ी होती है़
ऐसे में प्रधानमंत्री के विरुद्ध अपशब्द बोल कर कन्हैया कुमार ने अपनी घटिया सोच का परिचय दिया है़ जिसे जिले के भाजपा कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे़ उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार ने न केवल प्रधानमंत्री के विरुद्ध अपशब्द का प्रयोग किया बल्कि किशनगंज के गंगा जमुनी तहजीब हिंदु मुस्लिम एकता व सद्भाव को भी बिगाड़ने का काम किया है़
उल्लेखनीय है कि सीपीआई द्वारा विगत चार मार्च को स्थानीय लाइन स्थित अंजुमन इस्लामिया परिसर में कन्हैया कुमार एवं जिग्नेश मेवानी का जनसभा का कार्यक्रम आयोजित किया था़ जिसमें कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी के खिलाफ जमकर बोलते हुए कई अपशब्द बोले थे़ बैठक में राजेश राय, गगनदीप सिंह, मंजर आलम, मो जावेद हुसैन, शिवम साह, सीटू पांडे, सुनील तिवारी आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement