17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ विभिन्न दलों के नेताओं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

जमुई : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा निर्मित संविधान में केंद्र सरकार के द्वारा छेड़छाड़ करने, संविधान के अनुरूप सभी वर्गों को आरक्षण देने और जातिगत जनगणना कराकर भागीदारी के अनुरूप आरक्षण देने तथा कानून व्यवस्था में सुधार करने को लेकर मंगलवार को महागठबंधन के नेताओं ने स्थानीय कचहरी चौक पर सड़क जाम कर […]

जमुई : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा निर्मित संविधान में केंद्र सरकार के द्वारा छेड़छाड़ करने, संविधान के अनुरूप सभी वर्गों को आरक्षण देने और जातिगत जनगणना कराकर भागीदारी के अनुरूप आरक्षण देने तथा कानून व्यवस्था में सुधार करने को लेकर मंगलवार को महागठबंधन के नेताओं ने स्थानीय कचहरी चौक पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

मौके पर महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार एक साजिश के तहत जान बूझकर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के द्वारा निर्मित संविधान में छेड़छाड़ कर रही है. जाम के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और लोग एक जगह से दूसरी जगह पैदल आते जाते दिखे. बंद समर्थकों ने स्थानीय कचहरी चौक और जिला अतिथि गृह के समीप सड़क को वाहन खड़ा करके जाम कर दिया था.
मौके पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल, शंभू मंडल, धनंजय यादव, धर्मेंद्र कुशवाहा, सदानंद महतो ,रामप्रवेश महतो, वकील यादव ,विभूति सिन्हा, आशीष सिन्हा, विनय कुमार ,राजद जिलाध्यक्ष अशोक राम ,त्रिवेणी यादव, प्रो सीएल सिंह, रामदेव यादव ,प्रयाग यादव, अरुण चौहान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. चंद्रमंडीह. मंगलवार को भारत बंद का असर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में देखने को मिला. चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर माधोपुर के पास राजद समर्थकों ने बंद के दौरान सड़कों को पूरी तरह जाम कर दिया.
जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. वहीं बामदह मोड़ के पास भीम आर्मी सेना के सदस्यों और महागठबंधन के नेता-कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया. इससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी. मौक पर डिपलीस यादव, लालु यादव, बबलु सोरेन, अनिल दास, महेंद्र दास, लखन पासवान, सुधीर यादव, पकाश ताती, दिनेश दास, मुरारी पासवान, दिनेश मांझी, मुकेश पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
झाझा. मंगलवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओ के द्वारा संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले भारत बंद का समर्थन करते हुए स्थानीय आंबेडकर चौक से एक जुलूस निकाल कर सोहजाना कर्पूरी चैक पर पहुॅचकर सोनो-झाझा-जमुई मुख्य सड़क पर धरना प्रदर्शन कर सड़क जाम किया.
संघर्ष समिति के राजेश पासवान,कांग्रेस के धर्मदेव यादव,ऐनुल हक,हम से आनंद साह,राजद से राजकुमार यादव,राजेन्द्र यादव,युवा राजद के राजकुमार,घनश्याम गुप्ता,मनोज कुमार,गौरी शंकर यादव,बसपा नेता राजू यादव, समाजसेवी सूर्यावत्स,इरफान अंसारी आदि मौजूद थे.वही प्रदर्शनकारियों के द्वारा लगभग घंटों सड़क जाम रखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें