21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि व जल संरक्षण में देश भर में जमुई को मिला प्रथम स्थान

जमुई : जिले को कृषि ए वं जल संरक्षण में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. इसकी पुष्टि दिसंबर 2018 से जनवरी 2019 के बीच नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में किया गया है. इसके अलावा जिला को नीति आयोग के द्वारा जिला को विकास के लिए तीन करोड़ रुपया अलग से प्रोत्साहन […]

जमुई : जिले को कृषि ए वं जल संरक्षण में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. इसकी पुष्टि दिसंबर 2018 से जनवरी 2019 के बीच नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में किया गया है. इसके अलावा जिला को नीति आयोग के द्वारा जिला को विकास के लिए तीन करोड़ रुपया अलग से प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किया जायेगा.

इस राशि से विकास के लिए नई योजनाओं का शुभारंभ भी जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में किया जाएगा नीति आयोग के द्वारा जिलाधिकारी को यह पुरस्कार 6 मार्च को दिल्ली में प्रदान किया जायेगा.
पूरे बिहार के 13 जिला को आकांक्षी जिला की श्रेणी में शामिल किया गया था और इस आकांक्षी जिला की श्रेणी में जमुई जिला को भी शामिल किया है. जानकारी देते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नीति आयोग के द्वारा पूरे देश के कुल 116 जिला को आकांक्षी जिला में शामिल किया गया है और इन सभी आकांक्षी जिला में केंद्र सरकार के द्वारा विकास के लिए विशेष तौर पर योजनाओं का संचालन किया जाता है.
जमुई जिला में कृषि और जल संरक्षण के मामले में पूरे देश के आकांक्षी जिला के रूप में चयनित 116 जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यह हमारे जिला के लिए गौरव की बात है.
नीति आयोग के द्वारा पूरे देश में कृषि और जल संरक्षण में जिला को विशेष स्थान प्रदान करने के उपलक्ष्य में जो राशि प्राप्त होगा उससे जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन भी किया जाएगा. पूर्व में भी केंद्र सरकार के नीति आयोग के निर्देशानुसार जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में कई योजनाओं का संचालन बेहतर तरीके से किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें