17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 805 मजदूरों को पेंशन कार्ड का मिला लाभ

सहरसा : असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत का लाइव प्रसारण लक्षमीनाथ गोसाईं कला भवन में मंगलवार को किया गया. पूरे देश में प्रधानमंत्री ने इसे लागू करने की औपचारिक घोषणा की. श्रम अधीक्षक मो अनीशुल हक ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत पुरे देश में लागू […]

सहरसा : असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत का लाइव प्रसारण लक्षमीनाथ गोसाईं कला भवन में मंगलवार को किया गया. पूरे देश में प्रधानमंत्री ने इसे लागू करने की औपचारिक घोषणा की. श्रम अधीक्षक मो अनीशुल हक ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत पुरे देश में लागू किया जा रहा है.
इसी क्रम में सहरसा में भी इस योजना की शुरुआत की गयी है. इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले जिनकी मासिक आय पन्द्रह हजार से कम है उनको इसका लाभ मिलेगा. केन्द्रीय नोडल पदाधिकारी अजय कुमार यादव ने कहा कि मजदूरों के लिए यह दूरदर्शी योजना है.
जिसमें 18 वर्ष की आयु में गरीब मजदूर को मात्र पचपन रूपये के प्रीमियम देने पर साठ साल के आयु पूरा होने के बाद तीन हजार रुपये मासिक पेंशन सरकार द्वारा दी जायेगी. आकस्मिक मृत्यु होने की स्थिति में 15 सौ रूपये का पारिवारिक पेंशन मिलेगा. इस योजना से निकलने की स्थिति में प्रीमियम की पुरी राशि वापस मिल सकता है.
इस अवसर पर पूरे देश में 11 लाख से अधिक मजदूरों का रजिस्ट्रिशन कर कार्ड मुहैया कराया गया. मौके पर बनगांव के गौरी देवी, मुरादपुर के अफसाना प्रवीण ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में हम सभी जुड़े हैं. इस अवसर पर जिला प्रबंधक राकेश कुमार खां, मनीष कुमार, जिला समन्वयक रूपेश रंजन, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार दास, अमित कश्यप, रितेश कुमार, पूनमलता सिंह सहित बड़ी संख्या में असंगठित क्षेत्र के मजदूर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें