11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला की सभी 81 शराब दुकानों की बंदोबस्ती पूरी

समाहरणालय के सभाकक्ष में इ-लॉटरी के माध्यम से हुई प्रक्रिया बोकारो : वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2022-23 तक के लिए बोकारो जिला की शराब दुकानों की बंदोबस्ती मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई. ऑनलाइन इ-लॉटरी के माध्यम से उत्पाद विभाग के मुख्यालय रांची से बंदोबस्ती प्रक्रिया करायी गयी. जिले की सभी 81 शराब दुकानें […]

समाहरणालय के सभाकक्ष में इ-लॉटरी के माध्यम से हुई प्रक्रिया

बोकारो : वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2022-23 तक के लिए बोकारो जिला की शराब दुकानों की बंदोबस्ती मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई. ऑनलाइन इ-लॉटरी के माध्यम से उत्पाद विभाग के मुख्यालय रांची से बंदोबस्ती प्रक्रिया करायी गयी. जिले की सभी 81 शराब दुकानें विभिन्न शराब व्यवसायियों को आवंटित कर दी गयी हैं.
वर्षों बाद बोकारो जिला की शराब दुकानों की बंदोबस्ती शत-प्रतिशत हुई है. 81 शराब दुकानों को 39 समूहों में रखा गया था. बंदोबस्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी ऑनलाइन पूरी की गयी थी.
इ-लॉटरी के लिए मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में सुबह दस बजे से उत्पाद विभाग के अधिकारी और आवेदन जुट गये थे. जिन लोगों का नाम इ-लॉटरी में निकला है, उनको पांच दिनों के अंदर सिक्युरिटी मनी जमा करना होगा. अग्रिम जमानत राशि, वार्षिक आवेदन शुल्क व अन्य राशि जमा करने की प्रक्रिया 15 दिनों में पूरा करनी पड़ेगी.
पांच दिनों के अंदर सिक्युरिटी राशि जमा नहीं करने पर पूर्व से जमा दो प्रतिशत सिक्युरिटी मनी विभाग जब्त कर लेगी. इसके बाद दूसरे आवेदक को दुकान लेने का मौका दिया जायेगा. एक समूह की दुकानों के लिए तीन आवेदकों का नाम इ-लॉटरी से निकाला गया है. शराब दुकानों की बंदोबस्ती के माध्यम से उत्पाद विभाग बोकारो को एक वर्ष में 96.40 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें