19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठप की मेडिकल सेवा

डुमरांव : स्थानीय अनुमंडल अस्पताल परिसर मंगलवार को अमंगल बना रहा. ठेकेदार ने मामूली बात को लेकर अस्पताल के एक कर्मचारी को बेरहमी से पिटाई कर दी. यह देख अन्य कर्मचारियों में गुस्सा भड़क उठा और ओपीडी व इमरजेंसी सेवा ठप कर अस्पताल के गेट पर न्याय की मांग को लेकर बैठ गये. इस दौरान […]

डुमरांव : स्थानीय अनुमंडल अस्पताल परिसर मंगलवार को अमंगल बना रहा. ठेकेदार ने मामूली बात को लेकर अस्पताल के एक कर्मचारी को बेरहमी से पिटाई कर दी. यह देख अन्य कर्मचारियों में गुस्सा भड़क उठा और ओपीडी व इमरजेंसी सेवा ठप कर अस्पताल के गेट पर न्याय की मांग को लेकर बैठ गये.
इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया. अस्पताल परिसर में पहुंचे मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटना की जानकारी एक बैठक के दौरान डुमरांव पहुंचे डीएम राघवेंद्र सिंह को जैसे ही मिली वह संज्ञान लेते हुए एसडीओ को जांच का आदेश दिया.
घटना को लेकर बताया जाता है कि डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में रंग-रोगन का काम करा रहे ठेकेदार से अस्पताल के बिजली मिस्त्री लालबाबू शर्मा के साथ सीढ़ी को लेकर मामूली विवाद हुआ. इस बात से नाराज ठेकेदार ने बिजलीकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. ठेकेदार शिवजी यादव बताया जाता है.
कर्मचारी को पीटते देख अन्य कर्मियों ने इसका बीच-बचाव किया लेकिन ठेकेदार के आगे किसी की न चली. इस घटना के बाद कर्मचारी आक्रोशित हो उठे और ओपीडी व इमरजेंसी सेवा ठप कर न्याय की मांग को लेकर अस्पताल परिसर के बाहर बैठ गये. अस्पताल कर्मी मनीष, चंदन, अनिल, मनीषा, कलीम अख्तर, अमित बैरवा, पंकज मिश्रा, शाहनवाज आलम, मनीष श्रीवास्तव के साथ एएनएम व सफाईकर्मी भी आक्रोशित थे.
कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि जब तक न्याय नही मिल जाता, तब तक अस्पताल की सेवा ठप रखी जायेगी. वहीं अस्पताल प्रबंधक चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि ठेकेदार द्वारा अस्पताल कर्मचारी की पिटाई का मामला गंभीर है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की पहल की जायेगी.
इस संबंध में एसडीओ हरेंद्र राम ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल परिसर में मारपीट की घटना शर्मनाक है. अस्पताल प्रबंधन को ऐसी घटनाओं पर निगाह रखनी चाहिए. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार इस मामले की जांच की जायेगी और दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी.
पीड़ित ने ठेकेदार पर दर्ज करायी प्राथमिकी
डुमरांव. स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में मामूली बात को लेकर ठेकेदार द्वारा अस्पताल के बिजली मिस्त्री लालबाबू शर्मा की पिटाई कर दी थी. इस मामले में पीड़ित ने इसकी शिकायत अस्पताल उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार से की. उपाधीक्षक की अनुशंसा पर पीड़ित लालबाबू शर्मा ने रंग-रोगन के ठेकेदार पीडियां गांव निवासी शिवजी यादव के खिलाफ डुमरांव थाने में आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि पुलिस ने मामल दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. बता दें कि डीएम के संज्ञान में यह मामला आने के बाद एसडीओ ने इस मामले में कड़ी पूछताछ की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें