महिंद्रा इकोल सेंट्रल (MEC) इंजीनियरिंग कॉलेज, हैदराबादने बीटेक सत्र 2019-23 में नामांकन केलिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.
छात्र कॉलेज में चार वर्षीय बीटेक सत्र के लिए उपलब्ध 240 सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इनमें इंजीनियरिंग के चार संभागों – कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग,मेकैनिकल इंजीनियरिंग,सिविल इंजीनियरिंग के 60-60 सीटें शामिल हैं.
जिन छात्रों ने मान्य बोर्ड से 10+2 या उसके समकक्ष की परीक्षा में सभी विषयों में 60% या उससे अधिक अंक स्कोर किये हैं,वे नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, जेईई मेन्स 2019 में उनका प्रदर्शन भी एडमिशन के दौरान महत्व रखेगा.
इच्छुक छात्र www.mahindraecolecentrale.edu.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 10 मई 2019 से पहले प्राप्त आवेदन को काउंसलिंग के पहले चरण में रखे जाएंगे. पहले चरण की काउंसलिंग मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी. नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि सात जुलाई 2019 है.