19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चरौल गांव में पानी की किल्लत, लोग परेशान

कौआकोल : प्रखंड के पांडेयगंगौट पंचायत के चरौल गांव के वार्ड 13 व 14 में पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान है. हाल ये है कि गांव में रहे सभी सरकारी व निजी चापाकल से पानी सूख गया है. ग्रामीणों के समक्ष पेयजल का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. ग्रामीण नरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, […]

कौआकोल : प्रखंड के पांडेयगंगौट पंचायत के चरौल गांव के वार्ड 13 व 14 में पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान है. हाल ये है कि गांव में रहे सभी सरकारी व निजी चापाकल से पानी सूख गया है.
ग्रामीणों के समक्ष पेयजल का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. ग्रामीण नरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, सरयुग सिंह, रंजीत मिस्त्री, मन्नू राम, किरण देवी, अमरेंद्र सिंह, सुनीला देवी, रुबी देवी, सुमा कुमारी आदि ने बताया कि विभागीय लापरवाही व अनदेखी के कारण गांव में पानी की विकराल समस्या उत्पन्न हो रही है.
सरकार के तमाम दावे चरौल गांव में फेल साबित हो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सात निश्चय योजना के तहत आज तक गांव में कुछ भी कार्य नहीं हो रहा है.
सरकारी व्यवस्था के प्रति ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि यदि समय रहते पानी की आपूर्ति गांव में नहीं की गयी, तो सड़क जाम कर यातायात सेवा बाधित कर दिया जायेगा. ग्रामीणों ने जल नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर लोक सभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने की भी धमकी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें