13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के खाते में कैसे जायेगी राशि

खगड़िया : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए प्राप्त हो रहे आवेदनों की जांच की स्थिति में कोई बड़ा सुधार नहीं हुआ है. सूत्र बताते हैं कि इस योजना के तहत किसानों से प्राप्त हुए करीब दस हजार से अधिक आवेदन अभी भी कृषि व राजस्व विभाग के बाबूओं के दफ्तर में पड़े हुए […]

खगड़िया : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए प्राप्त हो रहे आवेदनों की जांच की स्थिति में कोई बड़ा सुधार नहीं हुआ है. सूत्र बताते हैं कि इस योजना के तहत किसानों से प्राप्त हुए करीब दस हजार से अधिक आवेदन अभी भी कृषि व राजस्व विभाग के बाबूओं के दफ्तर में पड़े हुए हैं. जांच के नाम पर हजारों की संख्या में आवेदन सभी अंचल कार्यालय में धूल फांक रहे हैं. वहीं कृषि समन्वयक भी तेजी से आवेदनों की जांच करने में नाकाम साबित हो रहे हैं.
इनके पास भी अच्छी-खासी संख्या में आवेदन लंबित पड़े हुए हैं. इधर जानकार बताते हैं कि अगर जांच के नाम पर कृषि समन्वयक, अंचल कार्यालय व एडीएम कार्यालय में आवेदन लंबित रखे गये, तो 31 मार्च तक जिले के सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध करा पाना मुश्किल हो जाएगा.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के वैसे किसानों को प्रति वर्ष सहायता राशि के तौर पर छह हजार रुपये जाएंगे, जिनके पास दो एकड़ से कम जमीन है तथा जो खेती करते हैं.
जिला कृषि पदाधिकारी दिनकर प्रसाद सिंह के अनुसार प्रथम किस्त के तौर पर दो हजार रुपये 31 मार्च तक किसानों के बैंक खाते पर भेजने का लक्ष्य है. कृषि विभाग के आंकड़े के मुताबिक जिले में सर्वेक्षित किसानों की संख्या 1.20 लाख है.
जबकि अब तक दो हजार से भी कम किसानों के आवेदनों की फाइनल जांच पूरी कर सहायता राशि के भुगतान के लिए प्रधानमंत्री पोर्टल पर अनुशंसा की गयी है. ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि इतने कम समय में इतनी बड़ी संख्या में किसानों के खाते में कैसे किसान सम्मान निधि योजना की प्रथम किस्त की राशि पहुंच पाएगी.
इधर डीएओ ने कहा कि तेजी से आवेदनों की जांच हो, इसके लिए जिला स्तर पर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन किसानों से प्राप्त होने वाले आवेदन तक जांच की समीक्षा की जा रही है. सभी कृषि समन्वयक को आवेदनों की तेजी से जांच करने के आदेश दिये गये हैं. वहीं राज्य कृषि विभाग भी योजना में गति लाने के लिए कई बार निर्देश जारी कर चुका है.
खबर का हुआ असर: गौरतलब है कि पिछले सप्ताह इस योजना की स्थिति और खराब थी. जिले के हजारों किसानों के हित से जुड़े इस महत्वपूर्ण योजना की बदतर उपलब्धि को लेकर प्रभात खबर ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
बता दें कि खबर का असर हुआ है. एक्शन में आते हुए बाबूओं ने ढेर सारे लंबित आवेदनों का निष्पादन हाल के दिनों में किया है. पहले जिले की रैंकिंग राज्य भर में काफी नीचे थी, लेकिन अब कुछ स्थिति सुधरने के कारण खगड़िया जिला कई अन्य जिलों से आगे निकल गया है. हालांकि अभी भी लक्ष्य काफी दूर है.
प्रतिदिन आ रहे हजारों आवेदन, जांच की रफ्तार धीमी
विभागीय जानकारी के मुताबिक जिले के करीब एक हजार किसानों ने उक्त योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किया है. एक मार्च तक करीब 16 हजार किसानों ने आवेदन दिये हैं, जबकि करीब 15-16 सौ आवेदनों की ही जांच पूरी हो पायी है. बता दें कि किसानों से प्राप्त होने वाले आवेदनों की तीन स्तर पर जांच होती है. पहले आवेदनों की जांच कृषि समन्वयक के द्वारा की जाती है.
जांच में स्वीकृत आवेदन को ये संबंधित अंचल के सीओ के पास अग्रसारित कर देते हैं. कृषि समन्वयक द्वारा स्वीकृत आवेदनों की जांच सीओ के द्वारा भी जाती है. जांच में सही पाये जाने वाले आवेदनों को सीओ भी स्वीकृत कर एडीएम के पास भेज देते हैं.
विभागीय नियम के अनुसार एडीएम भी सीओ द्वारा स्वीकृत आवेदनों की जांच करते हैं. सही आवेदन को ये स्वीकृत करते हैं. एडीएम द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद सीधे प्रधानमंत्री पोर्टल पर भेजा जाता है, जहां से सीधे किसानों के बैंक खाते पर योजना की राशि भेजी जाती है.
सूत्र बताते हैं कि तीनों स्तरों पर जांच के लिए किसानों से प्राप्त आवेदन लंबित हैं. कृषि समन्वयक व सीओ के दफ्तर में लंबित आवेदनों की संख्या बहुत अधिक है.
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा 24 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के उद्घाटन के बाद से ही किसानों के खाते पर इस योजना की राशि भेजने की प्रक्रिया आरंभ हो गयी, लेकिन बाबूओं ने आवेदनों की जांच में अधिक रुचि नहीं दिखायी. इसका परिणाम यह हुआ कि जिले के अधिकांश किसानों के खाते पर प्रथम किस्त की राशि नहीं पहुंच पायी है.
अगर जांच की गति आगे भी यही रही तो, 31 मार्च तक सभी किसानों के खाते पर दो हजार रुपये भेजने के रखे गये टारगेट को पूरा कर पाना आसान नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें