21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी का मिजाज जितना समाजवादी, उतना ही केसरिया, जानें किस पार्टी की कितनी बार हुई है जीत

वाराणसी उत्तर प्रदेश की उन नौ संसदीय सीटों में से एक है जिसने देश को प्रधानमंत्री दिया वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोेकसभा सीट है. लिहाजा इस बार भी देशभर के लोगों की इस पर नजर रहेगी. 2014 में नरेंद्र मोदी ने जिन दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ा था, उनमें एक वाराणसी और दूसरा […]

वाराणसी उत्तर प्रदेश की उन नौ संसदीय सीटों में से एक है जिसने देश को प्रधानमंत्री दिया
वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोेकसभा सीट है. लिहाजा इस बार भी देशभर के लोगों की इस पर नजर रहेगी. 2014 में नरेंद्र मोदी ने जिन दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ा था, उनमें एक वाराणसी और दूसरा गुजरात की वडोदरा सीट थी.
वह जीते तो दोनों स्थानों से थे, मगर जब एक सीट खाली करने की बारी आयी, तो उन्होंने इसके लिए वडाेदरा को चुना और वहां से इस्तीफ दे दिया था. वाराणसी सीट से प्रतिनिधित्व उन्होंने कायम रखी. नरेंद्र मोदी के यहां से सांसद बने रहने से वाराणसी यूपी के उन नौ संसदीय क्षेत्रों में शामिल हो गया, जिन्होंने देश को प्रधानमंत्री दिये. लिहाजा इसकी राजनीतिक अहमियत वही हो गयी, जो कभी फुलपुर, इलाहाबाद, रायबरेली, बागपत, अमेठी, बलिया और लखनऊ की थी. इन सीटों से चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बनने वालों में क्रमश: जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, चौधरी चरण सिंह, राजीव गांधी, विश्वनाथ प्रसाद सिंह और अटल बिहार वाजपेयी थे.
वाराणसी वैसे भी देश की खास लोकसभा सीटों में शामिल रही है. अब तक 16 बार हुए आम चुनावों में जहां कांग्रेस सात बार यहां से जीती, वहीं भाजपा ने छह बार इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. बाकी तीन बार वोटरों ने सीपीआइ (एम), बीएलडी और जनता दल को एक-एक बार मौका दिया.
इस सीट से जहां कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलापति त्रिपाठी एक बार (1980) सांसद चुने गये, वहीं भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं में मुरली मनोहर जोशी और नरेंद्र मोदी को भी अब तक एक-एक बार प्रतिनिधित्व का अवसर मिला है. शेष चार बार (1991 से 1999 तक) इस पार्टी के एसपी जायसवाल यहां के सांसद रहे. जायसवाल इस सीट से अब तक सबसे ज्यादा बार जीतने वाले नेता रहे हैं.
किसकी कितनी बार जीत
कांग्रेस07
भाजपा06
सीपीआइएम01
बीएलडी01
जद01
कौन कब रहे सांसद
रघुनाथ सिंह (कांग्रेस) : 1952, 1957, 1967
सत्यनारायण सिंह (सीपीआइएम) : 1967
राजाराम शास्त्री : 1971
चंद्रशेखर (बीएलडी) : 1977
कमलापति त्रिपाठी (कांग्रेस) : 1980
श्याम लाल यादव (कांग्रेस) : 1984
अनिल शास्त्री (कांग्रेस) : 1989
श्रीस प्र जायसवाल (भाजपा) : 1991,1996,1999
राजेश कु मिश्र (कांग्रेस) : 2004
मुरली मनोहर जोशी (भाजपा) : 2009
नरेंद्र मोदी (भाजपा) : 2014

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें