14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के 70 नालों की उड़ाही शुरू

बिहारशरीफ : नगर निगम प्रशासन इस बार मॉनसून से पहले शहर के प्रमुख बरसाती नालों की सफाई का रोड मैप तैयार कर इस पर कार्य कर रहा है. पहले चरण में शहर के 70 नालों की उड़ाही का कार्य किया जा रहा है. इन सभी नालों को बरसात के पहले पूरी तरह साफ किया जायेगा. […]

बिहारशरीफ : नगर निगम प्रशासन इस बार मॉनसून से पहले शहर के प्रमुख बरसाती नालों की सफाई का रोड मैप तैयार कर इस पर कार्य कर रहा है. पहले चरण में शहर के 70 नालों की उड़ाही का कार्य किया जा रहा है.
इन सभी नालों को बरसात के पहले पूरी तरह साफ किया जायेगा. एक मार्च से ही नालों की सघन उड़ाही का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य में वर्तमान समय में तीन गैंग को लगाया गया है, जिसमें करीब 20 सफाईकर्मी एवं दो वार्ड जमादारों को लगाया गया है. जहां जरूरत पड़ेगी जेसीबी मशीनों को भी इसमें लगाया जायेगा.
बरसात के दिनों में अक्सर थोड़ी-सी बारिश से ही शहर में जलजमाव हो जाता है. नालों के भरे रहने से बरसात का पानी नालों से ओवर फ्लो होकर गली-मुहल्लों में जमा हो जाता है. कूड़े-कचरे से नालों के भरे रहने से बरसात का पानी सुगमता से शहर से बाहर नहीं निकल पाता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए नगर निगम एहतियात के रूप में मॉनसून के पूर्व ही शहर के सभी प्रमुख नालों की उड़ाही करा रहा है.
नालों की उड़ाही कार्य पर नजर रखने के लिये सिटी मैनेजर एवं उप नगर आयुक्त को जिम्मेदारी सौंपी है. नालों की चल रही सफाई का नगर निगम के कंट्रोल रूम से प्रतिदिन की रिपोर्ट ली जायेगी. नगर आयुक्त सौरभ जोरेवाल ने बताया कि शहर के नालों की एक निश्चित समयसीमा में सफाई करने का लक्ष्य रखा गया है. सफाई कार्य की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है और जरूरी दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें