बगहा : लौकरिया थाना क्षेत्र की मंगलपुर औसारी पंचायत के औसानी वार्ड नंबर 7 में गैस सिलेंडर से लगी आग की वजह से घर जल गया. घटना के बाबत बताते है कि महेंद्र सिंह की पत्नी चूल्हे पर पानी गर्म करने को ले जैसे ही लाइटर से गैस जलायी.
पहले से हुए रिसाव की वजह से गैस सिलेंडर में आग पकड़ लिया. देखते ही देखते आग फैलने लगा. जिससे घर में रखा हजारों रुपया का समान जल गया. आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी प्रयास किया. लेकिन आग बुझने का नाम ही नहीं ले रहा था. ग्रामीणों द्वारा सिलेंडर को बालू से ढक दिया गया.