रविकांत साहू, सिमडेगा
युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने कोलेबिरा थाना के किंद्रकेला निवासी एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के मेरोमडेगा गिरजा टोली में 10 फरवरी को एक युवती की चाकु से गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस ने 21 फरवरी को शव को दफना दिया था.
किंतु मृतक के परिजनों ने एसपी से मुलाकात कर शव को निकालने की गुहार लगायी. पुलिस ने 26 फरवरी को शव को कब्र से निकाल कर परिजनों के सौंप दिया. मामले की छानबीन करते हुए ठेठईटांगर पुलिस ने हत्या के अभियुक्त बसिया थाना के किंद्रकेला निवासी शेख अजमत उम्र 24 वर्ष को उनके घर से गिरफ्तार किया.
एक स्कूटी जेएचओ 1 डीएफ 254 बरामद किया. आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने बताया कि मृतक मनीषा तिग्गा कुरडेग थाना क्षेत्र के सोगसोगा की रहने वाली थी. प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या हुई थी. किंद्रकेला निवासी शेख अजमत व मनीषा तिग्गा एक दूसरे को पिछले दो वर्षों से जानते थे. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.
पहली मुलाकात 2O17 में सिमडेगा गांधी मेला में हूई थी. इधर पिछले छः माह से शेख अजमत को अपने प्रेमिका को किसी दूसरे लड़के से साथ संबंध होने का शक हो गया था. इसके बाद से ही उसे सबक सिखाना के फिराक में था. 9 फरवरी को शेख अजमत ने मोबाइल फोन खरीदने के बहाने मनीषा को सिमडेगा बुलाया. अपनी स्कूटी से घुमाने के बहाने मनिषा को मेरोमडेगा गिरजा टोली की ओर ले गया. उसी दिन के करीब दो बजे मनीषा तिग्गा की हत्या चाकू से गला रेत कर दिया गया.