14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अब शहादत पर चुप नहीं बैठता देश चुन-चुन कर लेता है हिसाब : पीएम नरेंद्र मोदी

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित एनडीए की संकल्प रैली में जहां एक ओर पुलवामा आंतकी हमले में शहीद जवानों को याद करते हुए आतंकवाद के खात्मे का संकल्प लिया, वहीं विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने बिहार में सीएम नीतीश कुमार के कामों की जमकर […]

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित एनडीए की संकल्प रैली में जहां एक ओर पुलवामा आंतकी हमले में शहीद जवानों को याद करते हुए आतंकवाद के खात्मे का संकल्प लिया, वहीं विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने बिहार में सीएम नीतीश कुमार के कामों की जमकर तारीफ की.
कहा कि आज शहीदों के परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है. बिहार व देश के वीरों के त्याग को हम नमन करते हैं. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ये ‘महामिलावट’ के घटक सिर्फ अपने स्वार्थ व विकास के लिए जीते हैं. हमारी प्राथमिकता आतंकवाद, कुपोषण, बेरोजगारी को खत्म करने की है, जबकि उनकी प्राथमिकता मोदी को खत्म करने की है.
जो गरीबों का छीन कर अपनी दुकान चला रहे थे, वे चौकीदार से परेशान हैं. इसलिए चौकीदार को गाली देने की साजिश चल रही है. आप यकीन रखिए, आपका चौकीदार हर तरीके से चौकन्ना है. करीब 10 साल बाद नीतीश कुमार के साथ एनडीए के मंच पर मौजूद प्रधानमंत्री ने कहा, हम देश को नयी ऊंचाई पर पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन वे मोदी को मिटाना चाहते हैं. गरीबी, भ्रष्टाचार, काला धन, कुपोषण और गंदगी को मिटाना चाहते है, वे मोदी को खत्म करने की साजिश करने और झूठ बोलने में लगे हैं.
बारिश की फुहारों के बीच पीएम मोदी ने कहा कि हम देश के नौजवानों के लिए नये अवसर लाने और उनके सपनों को पूरा करने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस वोट लेकर भूल जाती है. अपने परिवार के लिए राजनीति करने वालों के पास मोदी को गाली देने के अलावा कोई काम नहीं बचा है. मैथिली, मगही और भोजपुरी की मिलीजुली भाषा में प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, बिहार और देश के लोग जागरूक हैं. ये लोग फिर से इन्हें सजा देंगे. इन लोगों को गलती का एहसास करायेंगे.
ये लोग राजनीति करते रहे और हम विकास को आगे बढ़ाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं में काफी सामर्थ्य है, राजनीति से लेकर नौकरी-व्यवसाय के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. पीएम के संबोधन के दौरान बारिश शुरू हो गयी. इस पर पीएम ने कहा कि स्वयं इंद्र देवता भी आशीर्वाद दे रहे हैं.
हज का कोटा बढ़ा, 850 बंदियों को सऊदी अरब ने छोड़ा
अपने 39 मिनट के संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 50 साल में यह पहली बार हुआ कि इस्लामिक कॉन्फ्रेंस में भारत को सम्मान दिया गया है. आज भारत की आवाज को दुनिया तवज्जो देने लगी है.
हाल में सऊदी अरब प्रिंस भारत दौरे पर आये थे, तो उनसे अरब के जेलों में छोटी-मोटी गलती के कारण बंद भारतीय बंदियों की रिहाई के लिए कहा. इस पर उन्होंने 850 बंदियों को छोड़ने का फैसला कर दिया. इसी तरह हज पर जाने वाले भारतीय मुसलमानों का कोटा बढ़ाते हुए दो लाख कर दिया गया है. यह पहली हुआ है कि किसी देश का हज कोटा बढ़ाया गया है. उन्होंने कांग्रेस से सवाल किये कि आखिर दुनिया के मंच पर इससे पहले भारत की आवाज को बुलंदी से क्यों नहीं उठाया.
सेना आतंक को कुचल रही थी, 21 पार्टियां ला रही थीं निंदा प्रस्ताव
प्रधानमंत्री ने कहा कि सेना आतंक पर प्रहार करने और उसे कुचलने में जुटी हुई थी. उधर, 21 पार्टियां मिलकर केंद्र के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने के लिए इकट्ठा हुई थीं. ऐसे समय पर देश के अंदर कुछ लोग सेना का हौसला बुलंद करने के बजाय ऐसी बात करने में जुटे थे, जिससे पाकिस्तान के चेहरे पर मुस्कुराहट आये. पाकिस्तान के चैनलों पर उनकी तस्वीर दिखाकर वहां ताली बजायी जा रही थी.
पाक खुश हो, ऐसी बातें करने में लगे थे. इन्हीं दलों के नेता वीरों की शहादत के बाद भी पहले सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते थे. अब यही लोग आतंकी के मारे जाने के भी सबूत मांगने लगे हैं. कांग्रेस और सहयोगी दल जवानों का मनोबल तोड़ने में लगे हैं. ऐसे बयान क्यों देते हैं, जिनसे विरोधियों को फायदा हो. सुरक्षा के रवैये पर कांग्रेस के रुख को देश देख चुका है.
शुरू में मंच का संचालन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया, लेकिन पीएम जब मंच पर पहुंचे तक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने संचालन की कमान संभाल ली. पीएम के पहुंचते ही एनडीए के नेताओं ने संयुक्त रूप से उन्हें मखाना का माला पहनाकर स्वागत किया.
नीतीश ने बिहार को बुरे दौर से निकाल कर नयी ऊंचाई पर पहुंचाया
प्रधानमंत्री ने सीएम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नीतीश बाबू जैसे कर्मठ, शालीन व गरीबों की चिंता करने वाले व्यक्तित्व ने बिहार को पुराने दिनों से निकाल कर नयी दिशा दी है. नीतीश और सुशील मोदी की जोड़ी ने बिहार को बुरे दौर से निकाल कर नयी ऊंचाई पर पहुंचाया है.
बिहार और केंद्र में भी एनडीए की सरकार होने से बिहार को नयी रफ्तार मिली है. पटना में मेट्रो, सीएनजी मिला और पाइप से सस्ती व अच्छी गैस मिलने लगेगा. पटना को स्मार्ट बनाने की गति और तेज होने वाला है. नीतीश और सुशील व एनडीए की टीम बधाई के पात्र हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें