13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सुरक्षा कड़ी, तैयारियां बड़ी, पहुंचने लगे लोग, संकल्प रैली आज

एयरपोर्ट से गांधी मैदान तक रहेगी विशेष नजर राजग की संकल्प रैली से ठीक पहले शनिवार को दरोगा राय पथ एवं वीरचंद पटेल मार्ग पूरी रात गुलजार रहे. दोनों रोडों पर उत्सवी माहौल दिखा. रैली का मुख्य कार्यक्रम भले ही गांधी मैदान में होगा, लेकिन इसका असर पूरे शहर पर साफ दिख रहा है. रेलवे […]

एयरपोर्ट से गांधी मैदान तक रहेगी विशेष नजर
राजग की संकल्प रैली से ठीक पहले शनिवार को दरोगा राय पथ एवं वीरचंद पटेल मार्ग पूरी रात गुलजार रहे. दोनों रोडों पर उत्सवी माहौल दिखा. रैली का मुख्य कार्यक्रम भले ही गांधी मैदान में होगा, लेकिन इसका असर पूरे शहर पर साफ दिख रहा है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से लेकर एयरपोर्ट तक रैली में शामिल होने वाले लोगों के स्वागत में तैयार है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से लोग पटना पहुंचने लगे हैं. 18 विशेष ट्रेनें और सैकड़ों गाड़ियां देर रात से पटना शहर पहुंचने लगी हैं. इससे पहले शहर की हर सड़क होर्डिंग-बैनरों से पट चुकी है. एक दिन पहले ही पटना पहुंच चुके लोगों के लिए मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के आवासों पर रहने खाने के विशेष प्रबंध किये गये हैं.
पटना जंक्शन पर 350 जवान तैनात
पटना : रविवार को होने वाली प्रधानमंत्री की संकल्प रैली में शामिल होने के लिए सूबे के विभिन्न हिस्सों से रैली स्पेशल ट्रेनों का पटना जंक्शन पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. रविवार अहले सुबह 2:45 बजे से ट्रेनें जंक्शन पहुंचने लगीं. भीड़ को देखते हुए पटना जंक्शन के साथ-साथ पाटलिपुत्र, राजेंद्र नगर और दानापुर स्टेशन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. पटना जंक्शन की सुरक्षा में आरपीएफ व जीआरपी के 350 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. इन जवानों को तीन शिफ्टों में प्लेटफॉर्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया तक में ड्यूटी लगायी गयी है.
जीआरपी ने बनाये दो कंट्रोल रूम : शनिवार को 11:30 बजे से रेल एसपी सुजीत कुमार पटना जंक्शन पहुंच गये और डीएसपी, थाना प्रभारी के साथ बैठक कर भीड़ को नियंत्रित करने और संदिग्धों पर नजर रखने की कार्ययोजना बनायी. वहीं, जीआरपी ने प्लेटफॉर्म संख्या-1 व 10 पर कंट्रोल रूम भी बनाया है, जहां 24 घंटे जीआरपी के जवान तैनात होंगे. सीसीटीवी के जरिये प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया आदि पर नजर रखी जा रही है.
अधिकारी रहेंगे जंक्शन पर तैनात : रेलमंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने जंक्शन पर कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया है. इस कंट्रोल रूम में रेलमंडल के सीनियर डीओएम, सीनियर डीइइ, सीनियर डीएमइ, सीनियर डीइइ तैनात रहेंगे. इसके साथ ही एडीआरएम(ऑपरेशन), सीएमएस, सीनियर डीसीएम, सीनियर डीएससी, सीनियर डीइएन और डीओएम जंक्शन पर प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
पार्किंग एरिया को कराया खाली : शनिवार शाम छह से सात बजे के बीच जंक्शन के मुख्य गेट के सामने स्थित कार पार्किंग को खाली करा दिया गया. पार्किंग में खड़ी होने वाली कार को लौटाया जा रहा था. सर्कुलेटिंग एरिया खाली करा जवान तैनात किये गये हैं.
एयरपोर्ट से गांधी मैदान तक रहेगी विशेष नजर
पटना : एनडीए की संकल्प रैली को लेकर पूरा शहर बैनर पोस्टरों से पट चुका है. खास कर एयरपोर्ट रोड, बेली रोड, एग्जिविशन रोड, फ्रेजर रोड, गांधी मैदान के चारों तरफ मुख्य सड़क पर ऐसा कोई जगह नहीं है, जहां भाजपा, जदयू, लोजपा के नेताओं के बैनर नहीं लगे हैं. सड़क के दोनों तरफ, बीच-बीच में गेट-वे बना कर, रोड के बीच डिवाइडर पर, प्रमुख जगहों पर लगे बड़े होर्डिंग फ्लैगों पर पोस्टरों से भर दिया गया है.
पूरे शहर में जो एनडीए के संयुक्त रूप से पोस्टर लगाये गये हैं. उसमें पीएम फोटो के बाद सीएम नीतीश कुमार, उसके बाद रामविलास पासवान व चौथे नंबर पर अमित शाह के फोटोको रखा है.
रखें ध्यान
-गेट नंबर पांच से 12 तक होगा आमजनों का प्रवेश.
-मीडिया कर्मियों के लिए गेट संख्या फोर ए से प्रवेश किया जायेगा. ओवी वैन को अंदर लाने की अनुमति नहीं रहेगी.
-पीएम के आने से एक घंटा पहले एयरपोर्ट से गांधी मैदान वाया बेली रोड पर वाहनों के परिचालन को रोक दिया जायेगा.
-शनिवार की शाम पांच बजे
से रविवार को कार्यक्रम समाप्त होने तक गंगा नदी में नाव परिचालन पर रोक.
-विशिष्ट जनों का प्रवेश 13 ए से होगा.
तीन दर्जन गाड़ियां हुईं शामिल
शनिवार की दोपहर बेली रोड में आयकर गोलंबर से लेकर पूरे गांधी मैदान सर्किल तक दो घंटे तक जाम लगा रहा. इसकी वजह पीएम के कारकेड की रिहर्सल रही. इस फुल टाइम रिहर्सल में तीन दर्जन गाड़ियों ने भाग लिया. दोपहर 11.30 में यह पटना एयरपोर्ट से शुरू हुई और गांधी मैदान तक गयी. कारकेड के निकलने से लगभग आधा घंटा पहले ही विभिन्न ट्रैफिक प्वाइंट को बंद कर दिया गया और रिहर्सल समाप्त होने तक वहां से रुक रुक कर यातायात परिचालित किया जाता रहा. कई मार्गों को तो पूरी तरह बंद भी कर दिया गया और वाहनों को बदले हुए मार्ग से जाने पर विवश किया गया.
जदयू : 14 स्थानों पर डेढ़ लाख लोगों के लिए की व्यवस्था
पटना . एनडीए की तीन मार्च की संकल्प रैली के लिए जदयू ने पटना के 14 स्थानों पर डेढ़ लाख लोगों के नहाने, खाने, रहने और रैली स्थल पर पहुंचाने की व्यवस्था की है. इसमें पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. वहीं अन्य जिले से पटना आने और यहां से लौटने वालों के लिए 18 ट्रेन और बड़ी संख्या में बस व छोटी गाड़ियों का इंतजाम किया गया है. ट्रेनों में लोगों सहित खाने-पीने का सामान चढ़ाने के लिए एनडीए के लोगों को जिम्मेवारी दी गयी है. बसों और छोटी गाड़ियों की जिम्मेवारी स्थानीय अध्यक्ष स्तर के नेताओं को दी गयी है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की टीम शनिवार को रैली में आने वाले लोगों का जायजा लेते रहे.
वहीं, राज्य सरकार के उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि करीब दस हजार लोगों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की गयी है. इस व्यवस्था में उनके साथ जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह और राणा रंधीर सिंह शामिल हैं. खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी के आवास पर रैली में भाग लने आये लोगों को रविवार को दिन के नौ से साढ़े नौ बजे भात-दाल और चटनी व सब्जी परोसा जायेगा.
भाजपा : पूरी-सब्जी से लेकर मुर्गा-चावल तक की व्यवस्था
पटना : संकल्प रैली के लिए भाजपा ने भी तैयारी की है, जैसे बारातियों के लिए की जाती है. रात का खाना से लेकर सुबह का नाश्ता तक का बंदोबस्त किया गया है. इसमें पुरी-सब्जी, दाल-चावल से लेकर मुर्गा-चावल तक की व्यवस्था है. 14 स्थानों पर मुख्य रूप से बाहरी लोगों के रुकने और खाने की व्यवस्था है. इसमें पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार के आवास पर करीब 10 हजार लोगों का इंतजाम किया गया है.
खनन मंत्री विनोद सिंह कुशवाहा के आ‌वास पर करीब सात हजार, राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की तरफ से दयानंद हाई स्कूल में आठ से नौ हजार, महामंत्री राजेंद्र सिंह की तरफ से सगुना मोड़ के पास एक कॉम्यूनिटी हॉल में 10 से 11 हजार लोगों के खाने और रहने का इंतजाम किया गया है.
वहीं, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा के हार्डिंग रोड स्थित सरकारी आवास पर देर रात लोग पहुंचे. लोगों के आते ही मंत्री खुद उनके अगुवानी में जुट गये. लोगों को गरम-गरम कचौड़ी, सब्जी व बुनिया परोसा गया.
लोजपा : 11 स्टैंड रोड में बूंदिया-पूड़ी, वेटनरी मैदान में दाल-भात खिलाया
पटना : एनडीए की संकल्प रैली काे सफल बनाने के लिये लोक जन शक्ति पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. पूरे प्रदेश से करीब दो लाख लोजपा कार्यकर्ता और समर्थकों के पटना पहुंचने की उम्मीद है. लोजपा ने 11 स्टैंड रोड, वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड और पार्टी कार्यालय में विशेष इंतजाम किये गये हैं. 11 स्टैंड रोड में बूंदिया, सब्जी पूड़ी परोसा गया तो वेटरनरी कॉलेज में दाल भात का विशेष इंतजाम था. खानपान, सजावट आदि की व्यवस्था को दो दर्जन से अधिक कमेटियां काम कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें